Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नए साल के जश्न में पी गए 300 करोड़ की शराब! जानें कहां वाइन शॉप के बाहर लगी रही लंबी लाइनें

नए साल के जश्न में पी गए 300 करोड़ की शराब! जानें कहां वाइन शॉप के बाहर लगी रही लंबी लाइनें

इन-हाउस लाइसेंसधारियों को 31 दिसंबर, 2021 और 1 जनवरी, 2022 की मध्यरात्रि को 1 बजे तक शराब बेचने की अनुमति दी। सरकार ने नियमों में ढील देते हुए 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक शराब की दुकानों को भी शराब बेचने की इजाजत दी। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 01, 2022 19:01 IST
नए साल के जश्न में पी गए 300 करोड़ की शराब! जानें कहां वाइन शॉप के बाहर लगी रही लंबी लाइनें- India TV Hindi
Image Source : PTI नए साल के जश्न में पी गए 300 करोड़ की शराब! जानें कहां वाइन शॉप के बाहर लगी रही लंबी लाइनें

Highlights

  • तेलंगाना में एक दिन में 172 करोड़ रुपये की शराब बिकी
  • आंध्र प्रदेश में एक दिन में 124 करोड़ की शराब बिकी

हैदराबाद/अमरावती: नए साल के जश्न में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लोग करीब 300 करोड़ की शराब गटक गए। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। इन दोनों राज्यों में नए साल के जश्न में करीब 300 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है। तेलंगाना में, शराब पीने वालों ने एक दिन में 172 करोड़ रुपये की शराब पी ली, जबकि पड़ोसी आंध्र प्रदेश में, नए साल की शराब की बिक्री से राज्य के खजाने के लिए अनुमानित 124 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। यहां नए साल की संध्या पर दुकानों के बाहर लोगों की लंबी कतारें नजर आईं>।सूत्रों के मुताबिक यह सिर्फ शुरूआती अनुमान है और अंतिम आंकड़े इससे ज्यादा भी हो सकते हैं।

हैदराबाद और बाकी तेलंगाना में, अधिकारियों ने पब, बार और शराब की दुकानों के लिए समय बढ़ा दिया था, जिसने बिक्री में उछाल में योगदान दिया। तेलंगाना के निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग ने बार के लाइसेंस धारकों, इवेंट परमिट प्रबंधन के लाइसेंसधारियों और तेलंगाना पर्यटन विकास निगम के इन-हाउस लाइसेंसधारियों को 31 दिसंबर, 2021 और 1 जनवरी, 2022 की मध्यरात्रि को 1 बजे तक शराब बेचने की अनुमति दी। सरकार ने नियमों में ढील देते हुए 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक शराब की दुकानों को भी शराब बेचने की इजाजत दी। हैदराबाद और पड़ोसी रंगा रेड्डी जिलों में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई।

दिसंबर में तेलंगाना ने शराब की बिक्री से रिकॉर्ड 3,459 करोड़ रुपये कमाए। अधिकारियों के अनुसार, दिसंबर 2020 के दौरान शराब की बिक्री 2,765 करोड़ रुपये थी। पूरे 2021 के लिए राज्य में शराब की बिक्री 30,222 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। आबकारी विभाग ने हाल ही में तेलंगाना में 104 और दुकानों और 159 बार को मंजूरी दी है। राज्य में वर्तमान में 2,220 शराब की दुकानें और 1,500 पब, बार, रेस्तरां और पर्यटन होटल हैं।

आंध्र प्रदेश ने भी बार और शराब की दुकानों के लिए समय बढ़ा दिया था और खुदरा दुकानों पर प्रीमियम ब्रांडों की उपलब्धता के कारण नए साल की पूर्व संध्या पर भारी बिक्री हुई। आंध्र प्रदेश सरकार ने भी 2021 के पहले आठ महीनों में शराब की बिक्री से 12,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया। पूरे कैलेंडर वर्ष के लिए, बिक्री 20,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने की उम्मीद है।

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार शराब की बिक्री में वृद्धि को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आ गई है। विपक्षी दलों ने चरणबद्ध तरीके से पूर्ण शराबबंदी के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया है। शराब के एकमात्र थोक और फुटकर विक्रेता राज्य सरकार ने दावा किया है कि पिछले ढाई साल में शराब की खपत में कमी आई है।

इनपुट-आईएएनएस

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement