Wednesday, July 03, 2024
Advertisement

एयर इंडिया ने भारी गर्मी में यात्रियों को बिना एसी 8 घंटे तक कैद रखा, कई लोग बेहोश

दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को एयर इंडिया की ओर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एयर इंडिया की एक फ्लाइट पैसेंजर्स को बैठाने के बाद 8 घंटे लेट हो गई। यात्रियों को फ्लाइट के भीतर बिना एसी के गर्मी में छोड़ दिया गया।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: May 31, 2024 14:51 IST
एयर इंडिया ने की बड़ी लापरवाही।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV एयर इंडिया ने की बड़ी लापरवाही।

एक ओर देश के विभिन्न राज्यों में इस वक्त भीषण गर्मी देखने को मिल रही है तो वहीं, दूसरी ओर फ्लाइट्स की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को भी गर्मी से परेशान होना पर रहा है। अब खबर आई है कि दिल्ली की तपतपाती गर्मी में एयर इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 8 घंटे तक यात्रियों को बिना एसी के कैद रखा। इस कारण कई यात्री बेहोश तक हो गए हैं। इस घटना के सामने आने के बाद से हंगामा मचा हुआ है। आइए जानते हैं पूरा मामला। 

पैसेंजर्स फ्लाइट में बेहोश

दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को एयर इंडिया की एक फ्लाइट पैसेंजर्स को बैठाने के बाद 8 घंटे लेट हो गई। इस दौरान फ्लाइट में AC भी बंद था। इस बड़ी लापरवाही के कारण कई पैसेंजर्स फ्लाइट में बेहोश हो गए। जब इस घटना के होने पर फ्लाइट के अंदर यत्रियों ने आक्रोश जताया तब जाकर सभी लोगों को फ्लाइट से बाहर निकाल दिया गया।

20 घंटे की देरी खुलेगी फ्लाइट

दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई ये घटना एयर इंडिया की फ्लाइट AI 183 की है। दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट गुरुवार दोपहर 3:20 बजे दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली थी। यह फ्लाइट अब करीब 20 घंटे की देरी से आज शुक्रवार को रवाना होगी। इस घटना पर भड़के कई पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एयर इंडिया को टैग कर नाराजगी जताई है।

यात्री ने क्या बताया?

एक यात्री ने इस घटना के बारे में शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि देर रात हमें होटल में शिफ्ट किया गया और आज सुबह 8 बजे एयरपोर्ट आने की जानकारी दी गई है। अब सभी एयरपोर्ट आए हैं, तो वापस होटल जाने के लिए कहा गया है। दो घंटे में यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचे हुए 24 घंटे हो जाएंगे।

एयर इंडिया ने क्या बताया?

इस पूरी घटना पर एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा है कि तकनीकी समस्या के कारण उड़ान में देरी हुई क्योंकि हम अपने यात्रियों की सुरक्षा चिंताओं को प्राथमिकता देते हैं। उड़ान को आज दोपहर के लिए रिशेड्यूल किया गया है। जो लोग रिफंड लेना चाहेंगे उन्हें दिया जाएगा। रिशेड्यूल का विकल्प भी दिया गया है। (रिपोर्ट: अनामिका गौर/विशाल पांडे)

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स ने लोकसभा चुनाव के दौरान जब्त किए 1100 करोड़ रुपये कैश-ज्वेलरी, पिछले चुनाव की तुलना में 182 प्रतिशत बढ़ोतरी

प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को लेकर सीधे अस्पताल में घुसी बस, हुई सफल डिलीवरी; सामने आया Video

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement