Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'ड्यूटी टाइम पूरा हो गया', पेरिस से दिल्ली आ रही फ्लाइट को जयपुर में ही छोड़कर भाग गए पायलट; 9 घंटे तक फंसे रहे यात्री

'ड्यूटी टाइम पूरा हो गया', पेरिस से दिल्ली आ रही फ्लाइट को जयपुर में ही छोड़कर भाग गए पायलट; 9 घंटे तक फंसे रहे यात्री

पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पायलट अपना ड्यूटी टाइम पूरा होने के बाद फ्लाइट को बीच में छोड़कर चले गए। जिसके बाद नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और वैकल्पिक फ्लाइट की मांग की।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 19, 2024 15:43 IST, Updated : Nov 19, 2024 15:43 IST
air india flight
Image Source : PTI (FILE PHOTO) एयर इंडिया की फ्लाइट

पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में सोमवार को एक अजीब स्थिति पैदा हो गई जब पायलट अपना ड्यूटी टाइम पूरा होने के चलते फ्लाइट जयपुर में ही छोड़कर चले गए। पायलट का कहना था कि उनके ड्यूटी आवर्स पूरे हो गए हैं। फ्लाइट में सवार 180 से ज्यादा पैसेंजर्स 9 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। इसके बाद में उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया।

पेरिस की फ्लाइट जयपुर में अटकी

बता दें कि यह फ्लाइट एयर इंडिया की एआई-2022 थी, जो रविवार रात 10 बजे पेरिस से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। फ्लाइट का निर्धारित समय सुबह 10:35 बजे था, लेकिन खराब मौसम के कारण विमान दिल्ली लैंड नहीं कर सका। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के निर्देश पर पायलट ने फ्लाइट को जयपुर में लैंड किया, जहां वह दोपहर तक उड़ान के लिए क्लीयरेंस का इंतजार करते रहे। जब क्लीयरेंस मिलने में देरी हुई और पायलट का ड्यूटी टाइम खत्म हो गया, तो उन्होंने फ्लाइट को छोड़ दिया, जिससे विमान में सवार सभी यात्रियों को बिना किसी स्पष्ट समाधान के इंतजार करना पड़ा।

यात्रियों ने किया हंगामा

नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया और वैकल्पिक फ्लाइट की मांग की, लेकिन एयरलाइंस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 180 से ज्यादा पैसेंजर्स को करीब 9 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा। हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से पैसेंजर्स की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें खाना और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके बाद कुछ पैसेंजर्स अपने निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए। जबकि कुछ को एयरलाइंस कंपनी ने बस के माध्यम से दिल्ली भेजा।

यह भी पढ़ें-

मलेशिया से भारत आ रही फ्लाइट में महिला की मौत, दिल का दौरा पड़ा

दिल्ली एयरपोर्ट पर घना कोहरा, 160 फ्लाइट्स में देरी, 7 कैंसिल, एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement