Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

फ्लाइट को वापस अबू धाबी एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई। विमान को सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित लैंड करा लिया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 03, 2023 9:37 IST, Updated : Feb 03, 2023 10:12 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

अबू धाबी से कालीकट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लग गई। इसके बाद फ्लाइट को वापस अबू धाबी एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई। विमान को सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। यह जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से दी गई है। वहीं, डीजीसीए ने भी घटना की पुष्टि की है।

DGCA ने एक बयान जारी कर कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX348 (अबू धाबी-कालीकट) के एक नंबर इंजन में टेकऑफ के दौरान आग लग गई। उस वक्त विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर था। इसके बाद विमान को सुरक्षित अबू धाबी में लैंड कराया गया। 

 

फ्लाइट में 184 यात्री थे सवार 

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से आ रही फ्लाइट में 184 यात्री सवार थे। इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान में आग लगने की बात कही जा रही है। विमान के पायलट ने जैसे ही आग की लपटों को देखा, तो उन्होंने विमान की अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि हादसे की वजह की जांच की जा रही है। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से विमान हादसे की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले रविवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से आ रही उड़ान को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतराना पड़ा। शक था कि विमान के हाइड्रोलिक ने काम करना बंद कर दिया था। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटिड (सीआईएएल) के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार रात आठ बजकर चार मिनट पर एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया और विमान रात आठ बजकर 26 मिनट पर सुरक्षित रूप से उतरा गया। 

ये भी पढ़ें-

चीन को चारों ओर से घेरने की तैयारी, फिलिपींस के 4 सैन्य अड्डों पर तैनात होगी अमेरिकी सेना

तकरार के बीच कुशवाहा ने CM नीतीश को किया आगाह, बोले- पार्टी को बचाने के लिए कदम उठाएं

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement