Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हवा में उड़ान भरते ही विमान में लगी आग, बच गई 179 यात्रियों की जान, Air India Express ने कही ये बात

हवा में उड़ान भरते ही विमान में लगी आग, बच गई 179 यात्रियों की जान, Air India Express ने कही ये बात

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, तो पायलट को पता लगा कि इंजन में आग लग गई है। इसके बाद विमान को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। इसके बाद आनन-फानन में 179 यात्रियों समेत 6 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 19, 2024 10:16 IST, Updated : May 19, 2024 10:37 IST
 Air India Express flight caught fire in engine 179 passengers evacuated safely after landing on ben
Image Source : PTI Air India Express की फ्लाइट में लगी आग

बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (केआईए) पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। दरअसल यहां कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में उड़ान भरने के साथ ही आग लग गई। इंजन में आग लगने की घटना को देखने के बाद विमान के यात्रियों में खलबली मच गई। बता दें कि इस विमान में 179 यात्री सवार थे। इसके बाद आनन-फानन में विमान को वापस केआईए एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। बता दें कि विमान के इंजन में आग लगने के बाद से बेंगलुरू एयरपोर्ट पर फुल स्केल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा होने के बाद ही लोगों के बीच अफरा-तफरा मच गई। 

Related Stories

बच गई 179 यात्रियों समेत 6 क्रू मेंबर्स की जान

बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मैनेज करता है। बता दें कि देश का तीसरा सबसे बड़ा व्यस्त एयरपोर्ट केआईए है। इस बाबत बीआईएएल ने अपने बयान में कहा कि फ्लाइट IX 1132 विमान के इंजन में आग लगने के बाद रात 11.12 बजे उसकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। इसके बाद एयरपोर्ट पर फुल स्केल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। हालांकि विमान के एयरपोर्ट पर लैंड करने के साथ ही उसकी आग बुझा दी गई। विमान में सवार सभी 179 यात्री और सभी 6 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित विमान से निकाल लिया गया है। 

विमान की इंजन में लगी आग

विमान के इंजन में आग लगने की घटना को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से बयान जारी किया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने बयान में कहा कि विमान के दाहिने इंजन में आग लगी। संदिग्ध आग की लपटों की वजह से विमान को वापस बेंगलुरू लैंड कराने का फैसला किया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस बाबत एक प्रेस रिलीज जारी किया। प्रेस रिलीज में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि आग लगने के बाद एहतियातन लैंडिंग की गई। वहीं ग्राउंड सर्विस ने इस बाबत बताया कि इंजन से आग की लपटें निकल रही थीं। इस कारण आनन-फानन में लैंडिंग के बाद विमान से लोगों केो सुरक्षित बाहर निकाला गया और फिर आग को बुझाया गया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement