उत्तर प्रदेश में आगरा के पास एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट और दो लोगों ने विमान से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
वायु सेना ने जारी किया बयान
भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा, "आईएएफ का एक मिग-29 विमान आज एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने जमीन पर जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान न हो यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित बाहर निकलने से पहले विमान को घुमाया।" दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा जांच का आदेश दिया गया है।
राजस्थान में हुआ था प्लेन क्रैश
मिग-29, नाटो नाम 'फुलक्रम' और भारतीय नाम 'बाज़', सोवियत रूस में निर्मित एक वायु श्रेष्ठता लड़ाकू जेट है। इसे औपचारिक रूप से 1987 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। उनके पास अपेक्षाकृत सुरक्षित ट्रैक रिकॉर्ड है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह फाइटर जेट - मिग-29 यूपीजी का अपग्रेडेड वर्जन था। दो महीने में यह दूसरी मिग-29 दुर्घटना है। इससे पहले सितंबर में, नियमित रात्रि उड़ान के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई थी और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया था।