Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Agnipath Scheme Protest : 200 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसिल

Agnipath Scheme Protest : 200 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसिल

Agnipath Scheme Protest :  प्रदर्शन का सबसे अधिक प्रभाव पूर्व मध्य रेलवे पर पड़ा है जिसके अंतर्गत बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से आते हैं।

Edited by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: June 17, 2022 15:58 IST
Agnipath Scheme Protest - India TV Hindi
Image Source : PTI Agnipath Scheme Protest 

Highlights

  • हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस कैंसिल
  • रांची-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस कैंसिल
  • हावड़ा-नयी दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस कैंसिल

Agnipath Scheme Protest :  केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते अब तक 200 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने कहा कि बुधवार को प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 35 ट्रेन रद्द कर दी गयीं जबकि 13 का गंतव्य से पहले ही समापन कर दिया गया। प्रदर्शन का सबसे अधिक प्रभाव पूर्व मध्य रेलवे पर पड़ा है जिसके अंतर्गत बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से आते हैं। इन राज्यों में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन देखा गया है। ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे ने प्रदर्शन के कारण आठ ट्रेनों के परिचालन की निगरानी करने का फैसला भी किया है। अधिकारियों ने बताया कि वे इन ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं और स्थिति के हिसाब से उनके परिचलान के संबंध में निर्णय लेंगे। 

रद्द की गईं अहम ट्रेनें

  • 12303 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
  • 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस
  • 18622 रांची-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
  • 18182 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस
  • 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
  •  13512 आसनसोल -टाटा एक्सप्रेस
  •  13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 
  • 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस 
  • 12335 मालदा टाउन-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 
  • 12273 हावड़ा-नयी दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस

रद्द कर गयी अन्य ट्रेनों का ब्योरा तत्काल उपलब्ध नहीं है। रेलवे ने कहा कि पूर्व मध्य के क्षेत्राधिकार से उत्तर सीमांत रेलवे की कई ट्रेन गुजरती हैं और उनमें से तीन प्रभावित हुई है। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मध्य रेलवे की तीन ट्रेनों और एक खाली ट्रेन को नुकसान पहुंचा। उत्तर प्रदेश के बलिया में धुलाई लाइन पर खड़ी एक ट्रेन के एक डिब्बे को भी क्षति पहुंचायी गयी। 

फिलहाल नुकसान का आकलन करना मुश्किल

रेलवे अधिकरियों ने बताया कि फिलहाल अचल संपत्तियों को पहुंचे नुकसान का आकलन करना मुश्किल है। बलिया में प्रदर्शनकारी युवाओं ने ‘भारत माता की जय’ एवं‘ अग्निपथ वापस लो’जैसे नारे लगाते हुए एक खाली ट्रेन में आग लगा दी और कुछ अन्य ट्रेनों में तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने और ट्रेन में आग लगाने की भी खबर आयी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement