Highlights
- सेना को आधुनिक और सुसज्जित करने की कवायद
- अग्निपथ योजना से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर-राजनाथ
Agnipath Scheme: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों की भर्ती के लिए आज औपचारिक तौर पर अग्निपथ योजना का ऐलान कर दिया। केंद्र सरकार ने सेना भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब सरकार सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्तियां करेगी। जिसके तहत युवाओं की सेना में केवल 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी।
सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी का ऐतिहासिक फैसला-राजनाथ
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना को दुनिया की बेहतरीन सेना बनाने के लिए सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। हम अग्निपथ नामक एक योजना ला रहे हैं जो हमारी सेना में परिवर्तनकारी बदलाव कर उन्हें पूरी तरह से आधुनिक और सुसज्जित बनाएगी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से रोजगार का अवसर बढ़ेगा। अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित कौशल एवं अनुभव से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त होगा। इससे अर्थव्यवस्था को भी उच्च कुशल कार्यबल की उपलब्धता होगी जो उत्पादकता लाभ और सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में सहायक होगा।
अग्निवीरों के लिए वेतन का अच्छा पैकेज-राजनाथ
रक्षा मंत्री ने कहा कि अग्निवीरों के लिए इस योजना में वेतन का एक अच्छा पैकेज, 4 साल की सेवा एक्जिट पर सेवा निधी पैकेज एवं एक लिबरल डेथ और डिसेबिलिटी पैकेज की भी व्यवस्था की गई है।
अग्निपथ योजना की कुछ खास बातें
- पहली बहाली में करीब 46500 वैकेंसी
- 40 हजार पद आर्मी के लिए बाकी अन्य सेवाओं के लिए
- वेतन-30 से 40 हजार रुपये
- 4 साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज
- सेवा निधि पैकेज के तहत करीब 12 लाख रुपये मिलेंगे
- शहीद होने पर 48 लाख अंशदायी बीमा, 44 लाख अनुग्रह राशि और सेवा अवधि का बकाया वेतन
- सामान्य मृत्यु होने पर 48 लाख का बीमा मिलेगा