Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Agneepath Protest: अग्निपथ का विरोध कर रहे युवकों ने ट्रेनों पर निकाला गुस्सा, रेलवे को हुआ इतना घाटा

Agneepath Protest: अग्निपथ का विरोध कर रहे युवकों ने ट्रेनों पर निकाला गुस्सा, रेलवे को हुआ इतना घाटा

Agneepath Protest: बिहार के सभी रुट पर सभी लंबी दूरी की ट्रेनों और पैसेंजर ट्रेनों को बंद रखा गया है। जिसके कारण रेलवे को तो करोड़ो का नुकसान हो ही रहा है, मुसाफिरों की भी मुश्किल काफी बढ़ गई है। सभी रेलवे स्टेशनों पर मुसाफिरों की लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है जो अपना टिकट कैंसिल करवाने और टिकट का पैसा रिफंड लेने आए हुए हैं।

Reported by: Jayprakash Singh @jayprakashindia
Published : June 19, 2022 14:14 IST
Agneepath Protest
Agneepath Protest

Highlights

  • बिहार में आज रात 8 बजे तक सभी ट्रेनें बंद
  • अग्निपथ योजना के विरोध में रेलवे को हो रहा नुकसान
  • यात्रियों की भी मुश्किलें बढ़ी

Agneepath Protest: बिहार के सभी रुट पर सभी लंबी दूरी की ट्रेनों और पैसेंजर ट्रेनों को बंद रखा गया है। जिसके कारण रेलवे को तो करोड़ो का नुकसान हो ही रहा है, मुसाफिरों की भी मुश्किल काफी बढ़ गई है। सभी रेलवे स्टेशनों पर मुसाफिरों की लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है जो अपना टिकट कैंसिल करवाने और टिकट का पैसा रिफंड लेने आए हुए हैं।

अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से जयप्रकाश सिंह और विमल सिंह की रिपोर्ट

Anugrah Narayan Road Station

Image Source : ANI
Anugrah Narayan Road Station 

दिल्ली हावड़ा रुट पर औरंगाबाद मंडल में अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन आम दिनों में गर्मी के इस मौसम में मुसाफिरों से खचाखच भरा रहता है। लेकिन आज यहां बिल्कुल शांति है इस रेलवे स्टेशन पर न कोई इंसान नजर आ रहा है और न ही कोई सुरक्षाकर्मी-दूर दूर तक नजर आ रहे हैं। चारों ओर सन्नाटा छाया हुआ है। अगर कही भीड़ नजर आ रही तो बस टिकट काउंटर्स पर। आम दिनो में टिकट खिड़की पर लंबी कतारें टिकेट रिज़र्वेशन के लिए होती थी लेकिन आज ट्रेन रद्द होने से ये भीड़ टिकट कैंसलेशन करवाने और पैसा रिफंड लेने के लिए देखी जा रही है।

Ticket Counter

Image Source : INDIATV
Ticket Counter

अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के रुट पर आने वाले मुख्य स्टेशन

  • सासाराम
  • भभुआ
  • मुगलसराय 
  • गया
  • रफीगंज
  • कोडरमा
  • धनबाद
  • आसनसोल
  • झुमरीतिलैया
  • पारसनाथ 

रेलवे को नुकसान

दिल्ली हावड़ा रुट पर प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा यात्री यात्रा करते है। अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर 8 से 10 लाख रुपए का प्रतिदिन कलेक्शन होता था। जो ट्रेन कैंसिल होने के कारण माइनस में चला गया है। आज सुबह 4 बजे से 8 बजे रात तक पूरे बिहार में ट्रेन बंद है। 

दिल्ली-हावड़ा रुट पर चलने वाली मुख्य ट्रेन

  • पुरषोत्तम एक्सप्रेस
  • महाबोधि एक्सप्रेस
  • पूर्वा एक्सप्रेस
  • शिप्रा एक्सप्रेस
  • किसान एक्सप्रैस
  • राजधानी एक्सप्रेस
  • नीलांचल एक्सप्रेस
  • मुम्बई मेल
  • ज्योति एक्सप्रेस

यात्रियों की पीड़ा 

मुकेश राम को अपने पिता के लिवर का इलाज कराने दिल्ली के एम्स जाना था। उनकी आज सुबह की राजधानी ट्रेन थी लेकिन ये गाड़ी रद्द होने से उन्हें डॉक्टर का अपॉइंटमेंट को कैंसल करना पड़ा। बता दें कि मुकेश अपने पिता का इलाज करवाने दिल्ली के एम्स अस्पताल जाने वाले थे।

चिंतनराम मांझी को भी अपना इलाज कराने दिल्ली ही जाना था - एम्स अस्पताल में 20 जून को अपॉइंटमेंट भी लिया हुआ था लेकिन ट्रेन रद्द होने से अब इनकी मुसीबत बढ़ गई है। चिंतनराम मांझी न लौटकर अपने घर जा सकते हैं और न ही दिल्ली अब इन्हें 24 घंटे तक ट्रेन का इंतजार रेलवे स्टेशन पर बैठकर करना होगा। आज रात 8 बजे के बाद जब ट्रेन शुरू होगी तब इन्हें दिल्ली की ट्रेन पकड़नी होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement