Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कभी देखा है ऐसा! सर्वर डाउन होने के बाद Indigo ने हाथ से लिखे बोर्डिंग पास किए जारी, सामने आई तस्वीरें

कभी देखा है ऐसा! सर्वर डाउन होने के बाद Indigo ने हाथ से लिखे बोर्डिंग पास किए जारी, सामने आई तस्वीरें

दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने के बाद विमान सेवाएं बाधित हो गई हैं। दुनिया भर के कई देशों में इसका असर देखने को मिला है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jul 19, 2024 13:48 IST, Updated : Jul 19, 2024 14:19 IST
हाथ से लिखा गया बोर्डिंग पास।
Image Source : INDIA TV हाथ से लिखा गया बोर्डिंग पास।

नई दिल्ली: दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के बाद विमान सेवाएं बाधित हो गई हैं। दुनिया भर के कई देशों में इसका असर देखने को मिला है। वहीं भारत में भी कई विमान सेवाएं बाधित हुई हैं। इसी बीच इंडिगो ने हाथ से लिखे हुए बोर्डिंग पास जारी किए हैं। इस बोर्डिंग पास की तस्वीर भी सामने आई है। बता दें कि सर्वर डाउन होने की वजह से चेक-इन में समस्याएं देखी जा रही हैं, जिसके बाद हाथ से लिखकर बोर्डिंग पास जारी किए जा रहे हैं। दरअसल, बैंकों और एयरलाइंस सहित दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट उपयोगकर्ताओं ने शुक्रवार को व्यापक व्यवधान की सूचना दी। प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा है कि वह धीरे-धीरे माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप और सेवाओं तक पहुंच को प्रभावित करने वाली समस्या को ठीक कर रही है। व्यवधान का कारण, प्रकृति और पैमाना स्पष्ट नहीं है।

हैंड रिटेन चेक-इन पास की तस्वीर।

Image Source : INDIA TV
हैंड रिटेन चेक-इन पास की तस्वीर।

माइक्रोसॉफ्ट ने क्या कहा

माइक्रोसॉफ्ट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि “स्थिति में सुधार हो रहा है।” हालांकि घंटों बाद भी दुनिया भर में व्यवधान बढ़ने की खबरें आ रही हैं। उपयोगकर्ताओं द्वारा सूचित की गई इंटरनेट रुकावटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर’ ने बताया कि वीजा, एडीटी सिक्योरिटी और अमेजन, तथा अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा समेत विभिन्न एयरलाइनों में सेवाओं में व्यवधान बढ़ा है।

दुनिया भर में दिखा असर

ऑस्ट्रेलिया में समाचार प्रतिष्ठानों ने बताया कि एयरलाइंस, दूरसंचार प्रदाता और बैंक तथा मीडिया प्रसारक अपने कंप्यूटर सिस्टम पर पहुंच स्थापित नहीं कर पा रहे हैं जिससे उनकी सेवाएं बाधित हो गईं। न्यूजीलैंड के कुछ बैंकों ने कहा कि वे भी ‘ऑफलाइन’ हैं। माइक्रोसॉफ्ट 365 ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि कंपनी ‘प्रभावित ट्रैफिक को वैकल्पिक प्रणालियों पर पुनर्निर्देशित करने पर काम कर रही है ताकि अधिक शीघ्रता से प्रतिकूल प्रभाव को कम किया जा सके’ और वे ‘सेवा उपलब्धता में सकारात्मक रुझान देख रहे हैं।’ इस संबंध में सवाल करने पर कंपनी ने फिलहाल जवाब नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें- 

दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, जानें भारत में किन-किन चीजों पर पड़ा प्रभाव

भारत सहित पूरी दुनिया में विमान सेवाएं प्रभावित, माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई बड़ी गड़बड़ी, जानें पूरी बात

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement