असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा का एक बयान कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। दरअसल हेमंत बिस्वा शर्मा ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था। असम के सीएम ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते कहा कि 'क्या हमने कभी आपसे प्रूफ मांगा है कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? सियासत गरमाने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रेशखर राव से इस पर सवाल किया गया था।
चंद्रशेखर राव ने इसके जवाब में कहा था, 'इसमें कुछ गलत नहीं है अगर राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं। आप ही बताइये इसमें क्या गलत है? यहां तक कि अब तो मैं भी मांग रहा हूं। भारत सरकार को दिखाना चाहिए कि कब और कैसे सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। ये उनकी जिम्मेदारी है, लोगों को ये सबूत दिखाने की। बीजेपी इसको लेकर गलत प्रोपेगेंडा चलाती है। इसलिए लोग सबूत मांग रहे हैं। लोकतंत्र में कोई भी राजा नहीं होता है। राहुल गांधी में AICC का अध्यक्ष बनने की योग्यता है और वह अभी सांसद हैं।'
हेमंत बिस्वा शर्मा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, 'पुलवामा हमले की एनिवर्सरी पर, विपक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर एक बार फिर शहीदों का अपमान किया है। गांधी परिवार के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के प्रयास में, उन्होंने सेना को धोखा दिया है। मेरी वफादारी सेना के साथ है। जीवन भर मुझे गाली दो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।