Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'कुंभकर्ण के बाद सबसे गहरी नींद में हिंदू सोया', धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान

'कुंभकर्ण के बाद सबसे गहरी नींद में हिंदू सोया', धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि अब हिंदुओं को जागना होगा। उन्होंने कहा कि कुंभकर्ण के बाद गहरी नींद में कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 07, 2024 13:42 IST, Updated : Nov 07, 2024 14:10 IST
बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।
Image Source : PTI बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।

बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने हिंदुओं को कुंभकर्ण की तरह सोने वाला बता दिया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि अब हिंदुओं को जागना होगा। उन्होंने राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में हनुमंत कथा का वाचन के दौरान ये बयान दिया है। कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू एकता के लिए आह्वान करते हुए कहा कि जब तक मेरे में प्राण है, मैं हिंदुओं के लिए बोलूंगा और हिंदुओं के लिए लडूंगा। अब हिंदुओं को भी जागना होगा।

बागेश्वर धाम से ओरछा तक पदयात्रा होगी

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा के लिए बुधवार को भीलवाड़ा पहुंचे थे। यहां 5 दिवसीय हनुमंत कथा के प्रथम दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में बडी संख्या में भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर से भक्त शामिल हुए थे। हनुमंत कथा वाचन के दौरान धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दू एकता व सनातन जागृति का संदेश दिया। हिन्दू जागृति व सनातन एकता का संदेश देने के लिए 21 से 29 नवम्बर तक बागेश्वर धाम से ओरछा तक पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद राजस्थान सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से पदयात्राएं निकाल हिन्दू एकता व जागृति का कार्य किया जाएगा।

कुंभकर्ण के बाद हिंदू सोया- धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

अब करो या मरो की बारी- धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब करो या मरो की बारी है क्योंकि भारत पर संकट भारी है। अब घर से बाहर निकालने की बारी है। इसलिए हिंदुओं को जगाने के लिए हम गांव- गांव जाकर पदयात्रा करेंगे। हम पांच पदयात्रा निकलेंगे, जिसमें पहली पदयात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा धाम जो 21 नवंबर से 29 नवंबर को होगी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि दूसरी पद यात्रा दिल्ली से वृंदावन करेंगे और तीसरी पद यात्रा लखनऊ से अयोध्या जबकी छठी पदयात्रा वेल्लूर से तिरुपति बालाजी तक होगी। वहीं, अब आगामी दिनों में राजस्थान में भी एक पद यात्रा निकाली जाएगी। (रिपोर्ट: सोमदत्त त्रिपाठी)

ये भी पढ़ें- छठ पूजा से वापस लौटने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने फिर कर दिया बड़ा ऐलान

भारत के लिए इन मोर्चों पर मुश्किलें खड़ी करेंगे ट्रंप? जानें क्यों जताया जा रहा है ऐसा अंदेशा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement