Adani in Aap Ki Adalat : देश के सबसे चर्चित शो ‘आप की अदालत’ के नए एपिसोड के पहले गेस्ट गौतम अडानी ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए 26/11 की उस काली रात के बारे में बताया जब मुंबई पर आतंकियों ने हमला किया था। गौतम अडानी उस वक्त ताज होटल में ही मौजूद थे। आतंकियों ने ताज होटल में भारी तबाही मचाई थी। गौतम अडानी ने बताया कि कैसे पूरी रात उन्होंने ताज होटल में गुजारी और मौत के मुंह से निकल कर वापस आए।
भगवान ने बाल-बाल बचा लिया
गौतम अडानी ने कहा- मैंने अपनी आंखों से आतंकियों को देखा। आतंकियों को फायरिंग करते देखा। ये भगवान का आशीर्वाद समझिए कि उन्होंने मुझे बाल-बाल बचाया। अडानी ने आगे कहा- उस दिन दुबई से हमारे दोस्त आए थे। उनके साथ मैं रेस्टोरेंट में डिनर कर रहा था। रात 10 बजे यह हादसा हुआ था। ठीक 5 मिनट पहले डिनर करके होटल का बिल भी पे कर दिया और हम खड़े हो गए। लेकिन हमारे दोस्त की इच्छा और चर्चा करने की थी। इसके बाद हम फिर कॉफी पीने के लिए बैठ गए। ठीक उसी वक्त हमला हुआ।
कमांडोज ने मुझे होटल से बाहर निकाला
अडानी ने आगे कहा-'मैं कभी-कभी सोचता हूं कि अगर बिल पे करके मैं लॉबी में होता तो फंस जाता। लेकिन हम वहां बैठ गए तो रेस्टोरेंट के अंदर ही रहे। आज मैं ये कह सकता हूं कि ताज ग्रुप के हर कर्मचारी ने, मैनेजर से लेकर वेटर तक ने जिस तरह से काम किया, ऐसा डेडिकेशन बहुत कम ऑर्गेनाइजेशन में देखने को मिलता है। पूरी रात मैं वहां फंसा रहा। ताज होटल के कर्मचारी पीछे किचन के रास्ते से मुझे ऊपर के कमरे में लेकर गए थे। पूरी रात मैं वहां पर था। सुबह में करीब सात बजे जब कमांडो आए और उनको मालूम था कि यहां पर काफी लोग फंसे हुए हैं, तो कमांडो ने वहां से पूरा प्रोटेक्शन देकर मुझे होटल से बाहर निकाला। करीब 7.30 आठ बजे के करीब मैं बाहर निकला था।'