Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी में किया बम ब्लास्ट फिर 31 साल से था फरार, अब नजीर अहमद श्रीनगर से गिरफ्तार

यूपी में किया बम ब्लास्ट फिर 31 साल से था फरार, अब नजीर अहमद श्रीनगर से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ATS और पुलिस की टीम ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक कथित आतंकी को गिरफ्तार किया है जो कि साल 1993 में सहारनपुर के देवबंद में बम धमाकों का आरोपी है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: November 19, 2024 15:01 IST
देवबंद में बम विस्फोट का आरोपी गिरफ्तार।- India TV Hindi
Image Source : PTI/PEXELS देवबंद में बम विस्फोट का आरोपी गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित देवबंद में साल 1993 के अगस्त महीने में बम धमाके हुए थे। अब इस बम धमाके के मुख्य आरोपी नजीर अहमद वानी को 31 साल बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि यूपी के आतंकवादी निरोधक दस्ते (ATS) और पुलिस की टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में देवबंद में हुए बम धमाकों के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है बम धमाके का किस्सा?

पुलिस के मुताबिक, साल 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराये जाने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे। इस दौरान देवबंद में भी कई जगहों पर साम्प्रदायिक हिंसा हुई थी। इसी हिंसा के दौरान अगस्त 1993 में शहर में पुलिस वालों पर बम से हमले किए गए थे। तब इस मामले में नजीर अहमद की गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि, 1994 में कोर्ट ने उसे जमानत दे दी जिसके बाद से ही वह फरार हो गया था। बता दें कि इस बम धमाके में दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोग घायल हो गये थे।

कैसे पकड़ में आया आरोपी?

पुलिस के मुताबिक, देवबंद में धमाकों का आरोपी बीते 31 साल से सबको चकमा दे रहा था और अपना नाम और वेशभूषा बदलकर इधर-उधर रह रहा था। एटीएस और पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी हुई थी। नजीर बीते 31 साल से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था जिसके बाद बीते 20 मई 2024 को उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था। बता दें कि कथित आतंकी बम धमाके से पहले देवबंद में ही रह रहा था।

हिजबुल से जुड़ा है आरोपी?

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नजीर अहमद आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा श्रीनगर में उसकी गतिविधियों की जांच कराई जा रही है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मलेशिया से भारत आ रही फ्लाइट में महिला की मौत, दिल का दौरा पड़ा

Video: भारतीय मछुआरों को पकड़ ले जा रहे थे पाकिस्तानी, तभी ICG ने ललकारा, जानें फिर क्या हुआ

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement