शहीदी दिवस पर दिल्ली के जंतर- मंतर पर आम आदमी पार्टी एक सभा कर रही है। इस सभा के लिए जो मंच बना है, उसके बैकड्रॉप में "मोदी हटाओ, देश बजाओ" का बड़ा पोस्टर लगाया है। दरअसल दिल्ली में जो 2 दिन पहले जिस पोस्टर के लिए 6 लोगों की गिरफ्तारी और 36 केस दर्ज किए गए थे, वो सब इसी कार्यक्रम की भूमिका के लिए पोस्टर लगाए गए थे। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने भी अंग्रेजो के खिलाफ बहुत पोस्टर लगाए थे, लेकिन उनके ऊपर FIR नहीं हुई थी, लेकिन 2 दिन पहले पोस्टर लगाने के लिए 136 FIR दर्ज करा दिए। देश में महिलाओं के खिलाफ अन्याय होता है तो FIR दर्ज कराने में नानी याद आ जाती है। PM इतने डरे क्यों हैं, इतने महान देश के PM क्यों डरे हैं। एक बीजेपी वाला मिला कह रहा था कि PM सिर्फ 3 घंटे सोते हैं। मैंने कहा ये बीमारी है। सिर्फ 3 घंटे सोकर स्वस्थ नाहजन रह सकता, उन्हें नींद की गोली लेनी चाहिए। इसलिये PM हमेशा चिढ़े रहते हैं।''
'भ्रष्टाचार करो लेकिन सिर्फ हमारी पार्टी में रहकर करो'
केजरीवाल ने कहा, ''3 साल पहले PM ने लाल किला से कहा हम भ्रष्टाचार से लड़ेंगे। अगले दिन कांग्रेस के एक नेता के घर छापा मारा। ढेर सारा पैसा मिला, लेकिन वहीं नेता जब बीजेपी के समर्थन में आ गया तो उसके खिलाफ कोई करवाई नहीं हुई। तृणमूल कांग्रेस का नेता भी ऐसे ही बच गया। PM कहते हैं भ्रष्टाचार करो लेकिन सिर्फ हमारी पार्टी में रहकर करो। कोई करवाई नहीं होगी।''
'गुजरात में सबसे बड़ा शराब घोटाला हुआ'
आगे कहा, ''मनीष सिसोदिया के घर खूब छापा मार लिया, कुछ नहीं मिला, लेकिन बेल नहीं दे रहे हैं। कह रहे हैं शराब घोटला हुआ है। देश में सबसे बड़ा शराब घोटाला हुआ है गुजरात में, सैकड़ो लोग मर गए, लेकिन कोई करवाई नहीं होती है। एक मैसेज आया था कहते हैं कि सारे चोर एक-एक करके बीजेपी में आ गए, और सभी चोरों के सरदार PM हैं। PM के लिए ऐसे कोई कहे तो अच्छा नहीं लगता है। मोदी जी आपके मुंह से भ्रष्टाचार की बात शोभा नहीं देती, ये सीखना है तो आम आदमी पार्टी से सीखिए।''
'मोदी को हटाना जरूरी है'
आप के राज्यसभा के सांसद संजय सिंह के इस पोस्टर पर जो लिखा है, उसका कारण बताया। संजय सिंह ने कहा कि इस देश में अगर महंगाई को खत्म करना है तो मोदी को हटाना जरूरी है। किसानों को अगर फसल का उचित दाम चाहिए तो मोदी को हटाना पड़ेगा। इसलिए ये पोस्टर लगाए गए हैं। इसलिए ये नारा दिया गया है।
'मोदी के रहते संविधान सुरक्षित नहीं'
वहीं गोपाल राय ने कहा कि आगामी 30 तारीख को पूरे देश मे मोदी हटाओ, देश बचाओ का पोस्टर लगाएंगे। देखते हैं कि कितनी FIR दर्ज करते हैं। कितने लोगों को गिरफ्तार करते हैं। तुम्हारे जेल में जगह में काम पड़ जाएगी। मोदी के रहते संविधान सुरक्षित नहीं, इसलिए मोदी हटाओ।
पूरे देश मे विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश हो रही है।