Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चीन से आने वाली उड़ानों पर तुरंत लगाई जाए रोक, AAP ने राज्यसभा में उठाया मुद्दा

चीन से आने वाली उड़ानों पर तुरंत लगाई जाए रोक, AAP ने राज्यसभा में उठाया मुद्दा

राघव चड्ढा ने चीन को प्रभावित करने वाले इस नए वैरिएंट के चार मामलों का भारत में पता चलने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया हाई अलर्ट पर है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: December 22, 2022 20:37 IST
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा- India TV Hindi
Image Source : SANSAD TV आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने चीन में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों और भारत पर इसके प्रभाव पर राज्यसभा में चर्चा की मांग की। इस दौरान उन्होंने एशियाई देशों के माध्यम से चीन से भारत के लिए कनेक्टिंग उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने और प्रभावित देशों के अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन व्यवस्था की मांग भी की।

कोरोना की तीन लहरों का अनुमान

अपने लिखित नोटिस में राघव चड्ढा ने कहा कि चीन में ओमिक्रॉन के एक वैरिएंट और कोरोना वायरस में खतरनाक वृद्धि देखी जा रही है। यह दस लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण बना है। उनके मुताबिक महामारी के विशेषज्ञों ने आने वाले महीनों के दौरान देश में वायरस की कम से कम तीन लहरों का अनुमान लगाया है।

राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना 
राघव ने कहा कि कोरोना ने पहले ही चीन में कहर बरपाया है, जिससे उसकी स्वास्थ्य प्रणाली अस्त-व्यस्त हो गई है। रिपोर्ट बताती है कि अस्पतालों में बेड नहीं हैं। दवाएं स्टॉक से बाहर चल रही हैं। शवगृहों में जगह नहीं है। महामारी से हुई तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जो लोगों को चिंतित कर रहे हैं। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 2020 की शुरूआत और अंत में महामारी के शुरूआती संकेतों को नजरअंदाज किया, जिसके कारण वायरस पूरे देश में अनियंत्रित फैल गया। नए वैरिएंट पर नजर रखने में लापरवाही और चेतावनी के संकेतों की अनदेखी ने हमारे देश को दूसरी लहर में डुबो दिया। जिससे हमारी स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से चरमरा गई और कई भारतीयों की मौत हो गई।

चीन से आने वाली उड़ानों पर तुरंत रोक की मांग
राघव चड्ढा ने चीन को प्रभावित करने वाले इस नए वैरिएंट के चार मामलों का भारत में पता चलने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया हाई अलर्ट पर है। एक राष्ट्र के रूप में, हम न तो शालीनता बरत सकते हैं और न ही केवल आश्वस्त करने वाली सुर्खियों से बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं। उन्होंने चीन से आने वाली उड़ानों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की और कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। हालांकि हमें मजबूत उपायों की जरूरत है। महामारी का प्रबंधन संघ और सभी राज्य सरकारों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसलिए नए संस्करण से आने वाले खतरे और इससे निपटने के लिए सरकार की तैयारी पर संसद में चर्चा की अत्यधिक आवश्यकता है।

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement