Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Aap Ki Adalat: हैदराबाद के मुसलमान ओवैसी का साथ छोड़ेंगे? जानें माधवी लता ने क्या कहा

Aap Ki Adalat: हैदराबाद के मुसलमान ओवैसी का साथ छोड़ेंगे? जानें माधवी लता ने क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी ने हैदराबाद से माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है। हैदराबाद लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला असदुद्दीन ओवैसी से है। इस बीच माधवी लता इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम "आप की अदालत" में पहुंची।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Apr 06, 2024 23:00 IST, Updated : Apr 07, 2024 0:04 IST
Aap Ki Adalat Will the Muslims of Hyderabad vote for Madhavi Lata instead of Asaduddin Owaisi
Image Source : INDIA TV हैदराबाद के मुसलमान ओवैसी का साथ छोड़ेंगे?

हैदराबाद की लोकसभा सीट से भाजपा ने माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी चुनाव लड़ रहे हैं। 40 साल से इस सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा है। माधवी लता डांसर, सिंगर, पेंटर, सामाजिक कार्यकर्ता हैं। इस बीच इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'आप की अदालत' में माधवी लता पहुंची। इस दौरान उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान माधवी लता ने एक सवाल, 'हैदराबाद के मुसलमान असदुद्दीन ओवैसी को छोड़कर आपको वोट क्यों करेंगे?' का उन्होंने जवाब दिया। 

ओवैसी के बजाय माधवी लता को मुस्लिम देंगे वोट?

माधवी लता ने सवाल के जवाब में कहा कि क्या वोटों के अलावा जिंदगी नहीं है। जो लोग हर पल डर से जीते हैं। एक उदाहरण देती है। मोहम्मद पहलवान नाम है। वो असदुद्दीन ओवैसी के साथ काम करते थे। वो ओल्ड स्टाइल के पहलवान थे। उनके बेटे और वो एक सोशल वर्कर थे। वक्फ बोर्ड का एक लैंड है जहां श्मशान हैं। उनको तोड़कर एआईएमआईएम वाले अपनी प्रॉपर्टी बनाने वाले थे। ये दोनों पहलवान और उनके बेटे गए। बोले इस्लाम में ये सही नहीं है, ये खत्म कर दो। ऐसे में खूब विवाद हुआ। ऐसे में जब विवाद बढ़ा तो गाली-गलौज तक पहलवान और उनके बेटे को दी गई। 

'मुसलमान हमें देंगे वोट'

माधवी लता ने कहा कि इसके बाद पिता के गाली दी गई तो पहलवान के बेटे ने अकबरुद्दीन ओवैसी को मार दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि मोहम्मद पहलवान के बेटे को जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जो गरीब मुसलमान या पसमांदा मुसलमान हैं, उन्हें जागना चाहिए। क्योंकि आपके अपने ही धर्म को लोग आपके ऊपर जुल्म कर रहे हैं। भड़काऊ भाषण देकर भड़काने का काम है। बीफ, राम मंदिर का नाम लेकर वोट मांग रहे हैं। हैदराबाद के मुसलमान हमें बराबर वोट देंगे। हालांकि हम उसके लिए काम नहीं कर रहे हैं, ये उनको जानना होगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement