Aap Ki Adalat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के लोकप्रिय और चर्चित टीवी शो आप की अदालत में रजत शर्मा के सवालों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के संबंध में किए गए एक सवाल का जबाव देते हुए उन्हें एक्सीडेंटल हिंदू बताया। उन्होंने राहुल के विदेशों में दिए बयानों का भी जिक्र किया।
राहुल को खुद को हिंदू बोलने में ही शर्म आती है: सीएम योगी
रजत शर्मा ने योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि राहुल गांधी जब विदेशों में जाते हैं तो कहते हैं मोदी जी और योगी जी की सरकार मुसलमानों पर जुल्म करते हैं.. और उनके इन बयानों को विदेशों के अखबार छापते हैं। इस पर योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को एक्सीडेंटल बता दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'याद कीजिए 2010 में जब राहुल गांधी विदेश यात्रा पर थे तब उन्होंने कहा था न कि हमें आईएसआई और आतंकी संगठनों से भय नहीं है.. हमें हिंदुओं से भय है.. इन्हीं के सरकार समय हिंदुओं को आतंकवादी कहा गया था। तो हिंदुओं से वोट क्यों मांगते हो? उनसे दूरी बनाकर रखो न.. वैसे भी वे एक्सीडेंटल हिंदू हैं। उनको अपने आपको हिंदू बोलने में ही शर्म आती है और हिंदुओं को आतंकवादी कहते हैं। दुनिया के अंदर हिंदुओं और हिंदुस्तान को अपमानित करते हैं और वोट इनको हिंदुओं का चाहिए। जाति के आधार पर हिंदुओं को बांटते हैं.. ये नहीं चलेगा.. इसे देश स्वीकार नहीं करेगा।'
4 जून के बाद इनको कोई नहीं पूछेगा:सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 जून को मतगणना के दिन राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के लिए एक और चुनावी हार की भविष्यवाणी भी की और कहा कि 4 जून के बाद इनको पूछने वाला कोई नहीं होगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा, "राहुल गांधी का पुराना रिकॉर्ड रहा है कि जब भी उन पर कोई संकट आता है तो वह देश छोड़कर उस जगह चले जाते हैं, जहां के बारे में उन्हें सबसे अच्छा पता होता है। इस बार भी 4 जून के बाद वह यह हिंदी फिल्म गाना गाएंगे- '' चल उड़ जा रे पंछी, ये देश हुआ बेगाना''
कोई अगर मगर नहीं, नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे: योगी
लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर उन्होंने कहा कि कोई 'अगर' या 'मगर' नहीं है। 4 जून को तीसरी बार फिर नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। भारत की जनता मोदी के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करेगी। मैं यूपी के अलावा कई राज्यों में गया हूं जहां लोगों में उनके प्रति सम्मान और स्नेह है।' हर कोई कह रहा है-फिर एक बार, मोदी सरकार।' वहीं 'अब की बार, 400 पार' नारे पर योगी ने कहा, 'हम उधर भी आगे बढ़ सकते हैं।'