Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीएम की कुर्सी पर बैठकर भगवंत मान का दिमाग खराब क्यों नहीं हुआ? 'आप की अदालत' में बताया

सीएम की कुर्सी पर बैठकर भगवंत मान का दिमाग खराब क्यों नहीं हुआ? 'आप की अदालत' में बताया

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते समय बताया कि मुझे पत्रकारों ने पूछा कि मेरा दिमाग खराब क्यों नहीं हुआ? मैंने कहा कि मैं फेमस होने के बाद कुर्सी पर बैठा हूं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 17, 2023 23:31 IST, Updated : Jun 18, 2023 0:02 IST
Bhagwant Mann
Image Source : INDIA TV भगवंत मान

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम 'आप की अदालत' में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए। रजत शर्मा ने पूछा, 'वो लोग कहते हैं कि जो भैंस की पूछ पकड़कर तालाब में जाता था, वो मुख्यमंत्री बन गया, दिमाग तो खराब होगा ही।'

इस पर भगवंत मान ने कहा, 'मुझे पत्रकारों ने पूछा कि सीएम की कुर्सी पर बैठकर बड़ों-बड़ों के दिमाग खराब हो जाते हैं, आपका दिमाग खराब क्यों नहीं हुआ? मैंने कहा कि एक फर्क है। कुछ लोग कुर्सी पर बैठकर फेमस होते हैं, मैं फेमस होने के बाद कुर्सी पर बैठा हूं। मैं जब 17 साल का था, तो बड़ा स्टार बन चुका था। पैसे और शोहरत की कोई कमी नहीं रही।'

मैं स्टेट चला रहा हूं: मान 

रजत शर्मा ने कहा, 'वे कहते हैं कि स्टेज चलाना अलग बात होती है, स्टेट चलाना अलग बात होती है?', इस पर भगवंत मान ने कहा, 'मैं स्टेट चला रहा हूं। उनको बोलिए कि स्टेज चला लें। 29,237 सरकारी नौकरियां दे दीं, 582 आम आदमी क्लीनिक खोल दिए, 80 और तैयार हैं, स्कूल ऑफ एमिनेंस तैयार है। 15 अगस्त को हम 15 स्कूल ऑफ एमिनेंस खोलने जा रहे हैं। हम 80 से 88 फीसदी घरों को फ्री बिजली दे रहे हैं। पंजाब यहां से (दिल्ली) 200 किलोमीटर की दूरी पर है, आप किसी को भेज कर सच पता करवा लें।'

भगवंत मान ने ये भी कहा, 'कोई अच्छा काम हो रहा है तो उसको पब्लिक तक पहुंचना पड़ेगा। हर एक के पास तो वॉट्सऐप नहीं है। अब गांव में अगर आपको बात पहुंचानी है, मेरी तस्वीर तो वहां भी है जहां आपके कैमरे दिखा नहीं सकते। मेरी तस्वीर लोगों के दिलों में हैं। भीड़ में बहुत से चेहरे देखे हैं, एक चेहरे के पीछे इतनी भीड़ कभी नहीं देखी। सर, प्यार करते हैं लोग आज के जमाने में।'

ये भी पढ़ें: 

आप की अदालत: पंजाब सरकार के विज्ञापन गुजरात में क्यों छप रहे हैं? CM भगवंत मान ने दिया दिलचस्प जवाब 

आप की अदालत: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रजत शर्मा से कहा, ‘अगर मेरा रिश्तेदार भ्रष्टाचार में शामिल होगा तो उसे भी नहीं बख्शूंगा’

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement