Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जब मोदीजी के साथ स्कूटर पर घूमा करते थे जेपी नड्डा, जानिए बीजेपी अध्यक्ष ने क्या बताई उन दिनों की बात?

जब मोदीजी के साथ स्कूटर पर घूमा करते थे जेपी नड्डा, जानिए बीजेपी अध्यक्ष ने क्या बताई उन दिनों की बात?

'आप की अदालत' के नए एपिसोड में जेपी नड्डा ने उन दिनों के बारे में बताया कि जब मोदीजी के साथ स्कूटर पर घूमा करते थे। जानें नड्डा ने मोदीजी के बारे में क्या कहा?

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jan 14, 2023 22:35 IST, Updated : Jan 14, 2023 23:23 IST
'आप की अदालत' के नए एपिसोड में जेपी नड्डा
Image Source : INDIA TV 'आप की अदालत' के नए एपिसोड में जेपी नड्डा

'आप की अदालत' के नए एपिसोड के दूसरे मेहमान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने पूछा कि 'आप मोदीजी के साथ स्कूटर पर घूमा करते थे।' इस पर उन्होंने बताया कि  'मेरा सौभाग्य है कि उनसे सीखने का मौका मिला। आज जो कुछ भी मैं हूं, इसकी वजह यही है कि उन्होंने जो छोटी छोटी बातें बताईं, उससे मैंने सीखा। उन दिनों वे हमारे महामंत्री थे, हमारे प्रभारी थे। मैं युवामोर्चा से जुड़ा था। उस समय कोई खास साधन नहीं थे, तो हम स्कूटर से जाया करते थे।जेपी नड्डा ने बताया कि 'मोदीजी बहुत शार्प थे, मेरी सोच जहां खत्म होती है, उससे कहीं आगे उनकी सोच शुरू होती थी। दरअसल,मोदीजी के पास इतने आइडियाज हैं, जो वे मुझे देते थे।

'नड्डा मैं तुम्हें दुबला कर दूंगा', जानिए मोदीजी ने क्यों कही ये बात

रजतजी ने पूछा कि ​आप पहाड़ों पर रहने वाले, अपनी तरह काम करने वाले और मोदीजी का दिन रात काम करने का अपना तरीका है, मुश्किल नहीं था दिन रात काम करने वाले (मोदीजी) के साथ काम करना? इस पर बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि 'काम लेना मोदीजी को आता है। वे मेरी कमजोरी भी जानते थे। उन्होंने कई बार कहा कि नड्डा मैं तुम्हें दुबला करके छोडूंगा।' उन्होंने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम पर 9 महीने में काम हुआ। इसके लिए मोदीजी ने 20 मीटिंग्स लीं।

'आप की अदालत' के इस शो जज थे पत्रकार, लेखक, विचारक वेदप्रताप वैदिक।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement