Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आप की अदालत: जिस 5 स्टार होटल में राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की शादी हुई, क्या उसके एक कमरे का किराया 10 लाख था?

आप की अदालत: जिस 5 स्टार होटल में राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की शादी हुई, क्या उसके एक कमरे का किराया 10 लाख था?

आप की अदालत' में इस बार के मेहमान आप सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा थे। उन्होंने अपनी शादी से जुड़े कई सवालों के खुलकर जवाब दिए।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 07, 2024 22:03 IST, Updated : Dec 07, 2024 23:58 IST
Aap Ki Adalat- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आप की अदालत में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में इस बार के मेहमान आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा थे। इस कपल ने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए और अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े तमाम किस्से साझा किए।

शादी वाले होटल में एक कमरे का किराया 10 लाख था?

कपल ने उदयपुर में अपनी शानदार शादी के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। राघव चड्ढा ने साफ किया कि जहां मेहमानों के लिए 40 से 50 कमरे बुक किए गए थे और जहां शादी हुई वह उदयपुर का एक 5 स्टार होटल था, न कि 7 स्टार होटल। चड्ढा ने कहा, 'किसी भी कमरे का किराया 10 लाख रुपये नहीं था, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है।' वहीं परिणीति ने कहा, 'स्टाइल पैसे से नहीं, टेस्ट से आती है।' राघव चड्ढा ने कहा कि उनके एक फैशन डिजाइनर मामा ने उनके सारे कपड़े डिजाइन किए थे।'

दोनों ने ये भी खुलासा किया कि कैसे वे पहली बार लंदन में मिले, पंजाब में दोस्ती हुई और आखिरकार उदयपुर में एक रंगारंग समारोह में उन्होंने शादी कर ली। परिणीति और राघव चड्ढा ने बताया कि कैसे उन्हें अपने सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर गुरुद्वारों और दूसरी जगहों पर लोगों की नजरों से बचकर मिलना पड़ा। उन्होंने ये भी बताया कि शादी का फैसला करने से पहले कैसे वे एक बार एक दोस्त के फार्म पर मिले थे।

परिणीति ने यह भी खुलासा किया कि जब वह यशराज फिल्म्स में इंटर्न के तौर पर काम कर रही थीं, तो एक्टर रणवीर सिंह ने उन्हें 'शीला की जवानी' की धुन पर कुछ डांस स्टेप करते हुए देखा था। रणवीर ने उनसे पूछा कि क्या वह अभिनेत्री बनना चाहती हैं। बाद में आदित्य चोपड़ा ने उनके साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया, जिसकी शुरुआत 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से हुई। राघव चड्ढा ने मजाकिया लहजे में कहा कि उस फिल्म में परिणीति के किरदार का नाम डिंपल चड्ढा था। परिणीति ने जवाब दिया, 'हां, इनके एक भाई ने मुझसे कहा था कि तुम एक दिन चड्ढा परिवार की सदस्य बनोगी'।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement