Aap ki Adalat : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद देश के चर्चित और लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के मेहमान थे। रविशंकर प्रसाद ने 'आप की अदालत' में हर इल्जाम का जवाब दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस आरोप का भी जवाब दिया कि क्या मोदी के राज में लोकतंत्र खतरे में है? क्या मोदी के राज में मुसलमानों को डर कर रहना पड़ता है?
ED और CBI के दुरुपयोग पर क्या बोले रविशंकर प्रसाद
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार से लेकर ED और CBI के इस्तेमाल को लेकर लगे आरोपों और अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़े सवालों का भी उन्होंने खुल कर जवाब दिया। केजरीवाल के मुद्दे पर रजत शर्मा ने उनसे वो सब सवाल पूछे जो केजरीवाल बीजेपी से पूछ रहे हैं। इन सवालों का रविशंकर प्रसाद ने विस्तार से जवाब दिया।
बिहार की राजनीति पर भी खुलकर बोले रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद बिहार से चुनाव के मैदान में हैं इसीलिए बिहार की राजनीति पर भी काफी चर्चा हुई। नीतीश कुमार की पलटी, तेजस्वी के तेवर और लालू से जुड़े मामलों पर भी रविशंकर प्रसाद ने सवालों का जवाब दिया। उन्होंने मोदी विरोधी मोर्चे के आपसी झगड़ों का जिक्र किया और ये बताया कि इस बार 400 पार कैसे होगा।
'आप की अदालत' के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
'आप की अदालत' में करीब 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो 'आप की अदालत' के वीडियो 172 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।