Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आप की अदालत : जो बाइडेन से पीएम मोदी की पहली मुलाकात, विदेश मंत्री जयशंकर ने सुनाया पूरा किस्सा

आप की अदालत : जो बाइडेन से पीएम मोदी की पहली मुलाकात, विदेश मंत्री जयशंकर ने सुनाया पूरा किस्सा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आप की अदालत के नए एपिसोड में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीेएम मोदी के बीच पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे दोनों नेता पहली बार लंच पर मिले थे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: September 16, 2023 23:57 IST
आप की अदालत में विदेश...- India TV Hindi
Image Source : इंडिया टीवी आप की अदालत में विदेश मंत्री एस जयशंकर

Aap Ki Adalat: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन  से पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया। वे आप की अदालत में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे। रजत शर्मा ने डोनाल्ड ट्रंप की तरह ही जो बाइडेन से भी पीएम मोदी की दोस्ती को लेकर सवाल किया था। विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि दोनों नेताओं की पहली मुलाकात 2014 में हुई थी उस वक्त जो बाइडेन उपराष्ट्रपति थे। उस दौरान नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरा पर गए थे। जो बाइडेन ने उन्हें लंच पर बुलाया था। इसी दौरान दोनों नेताओं की दोस्ती हुई।

जयशंकर ने बताया कि जब बाइडेन राष्ट्रपति चुने गए तो स्वाभाविक तौर पर पुरानी दोस्ती का भी असर होता है। दोनों नेताओं की यह खूबी है लोगों के साथ कनेक्ट होते हैं। यही खासियत उन्हें लोकप्रिय बनाती है। बाइडेन के पास 50 साल से ज्यादा सार्वजनिक जीवन का अनुभव है। ठीक उसी तरह नरेंद्र मोदी भी लंबे अर्से से सार्वजनिक जीवन में हैं। दोनों ही नेता लोकतंत्र में विश्वास करनेवाले हैं। आप देखिए मोदी जी के 10 साल में लोकप्रियता की रेटिंग 70 प्रतिशत से ज्यादा है।

मोदी और जी20 

विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया के कई देशों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी किस्म का रोल मॉडल समझने लगे हैं। इटली की पीएम जियोजियो मेलोनी ने मोदी को most loved leader of the world कहा था। जयशंकर ने कहा -  " बहुत सारे ऐसे देश हैं और बहुत सारे ऐसे लीडर्स हैं जिनके लिए मोदी जी आज एक किस्म से रोल मॉडल बन चुके हैं। उन्हें लगता है कि मोदी बहुत निर्णायक नेता हैं, बहुत साहसी हैं,बड़ी बड़ी चुनौती आए तो भी वो उसका मुकाबला करते हैं, उनकी बड़ी सोच है।"

रजत शर्मा -  ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने तो कहा, मोदी इज़ द बॉस, तो क्या डायलॉग मारा होगा मोदी जी ने, जो उन्होंने कह दिया की मोदी इज़ द बॉस ?

जयशंकर: "डायलॉग नहीं मारा मोदी जी, अपने डायलॉग को एक किस्म से रेडिएट करते है, जब वो आते हैं, आपको नहीं लगता कि he is the boss?"

राजघाट पर जी-20 के नेताओं को ले जाने का आइडिया किसका था ?

ये पूछे जाने पर कि राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर जी20 देशों के नेताओं को ले जाने का आइडिया किसका था, जयशंकर का जवाब था कि ये आइडिया तो प्रधानमंत्री मोदी का ही था। विदेश मंत्री ने कहा - " ये मोदी जी का आईडिया था, क्योंकि गांधी जी एक तरह से दुनिया के सबसे iconic figure हैं,  तो जब ये नेता भारत आये तो तय हुआ कि सब लोग  श्रद्धांजलि देने वहां जाएं। मुझे लगा ये बहुत ही नेचुरल चीज़ है और उनको भी लगा । और मैं कहूंगा कि बहुत से लोगों ने इसकी बहुत सराहना की। वहां जाकर इमोशनल फील हुआ। जी20 के तीसरे सेशन में बहुत से नेताओं ने इसका जिक्र किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement