Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धूर्त क्यों कहते हैं प्रशांत किशोर? 'आप की अदालत' में बताया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धूर्त क्यों कहते हैं प्रशांत किशोर? 'आप की अदालत' में बताया

आप की अदालत में प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताईं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से मेरे व्यक्तिगत संबंध बहुत अच्छे रहे हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 03, 2024 23:38 IST, Updated : Feb 03, 2024 23:44 IST
Prashant Kishore
Image Source : INDIA TV नीतीश कुमार पर क्या बोले प्रशांत किशोर?

नई दिल्ली: आप की अदालत में प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी बात की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से मेरे व्यक्तिगत संबंध बहुत अच्छे रहे हैं। जब मैं उनके साथ था तो मेरा-उनका करीब-करीब पिता-पुत्र का संबंध रहा है। 

नीतीश के घर में आज भी हैं प्रशांत के कपड़े

प्रशांत ने कहा कि आज भी उनके (नीतीश) घर में मेरे कपड़े और सामान पड़ा हुआ है। उन्हीं के द्वारा सिलवाए गए थे, उन्हीं के पास रह गए। उनका रास्ता अलग है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब मैं उनसे पिछली बार मिला था, तब मैंने ट्वीट भी किया था कि जो प्रस्ताव आप वापस आने का दे रहे हैं, वह अब संभव नहीं है। 

नीतीश को धूर्त क्यों कहते हैं प्रशांत?

प्रशांत ने कहा कि जिस नीतीश कुमार की मैंने मदद की थी, वो वह नीतीश कुमार थे जो 2014 में चुनाव नहीं हारे थे, उनकी पार्टी हारी थी। उन्होंने पद से इस्तीफा देकर मांझी को जिम्मा सौंप दिया था। आज मैं जिस नीतीश कुमार का विरोध कर रहा हूं, वो हार गए हैं, 42 विधायक हैं। वे कभी आरजेडी के साथ और कभी कमल के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि आज मैं जिस नीतीश कुमार की बात कर रहा हूं, वह वो हैं जो कोरोना काल में घर से बाहर नहीं निकले और हजारों लोगों की मौत हो गई। जिस नीतीश कुमार की मैंने मदद की थी, वो वह थे कि जो बिहार में सुशासन लाने की कोशिश कर रहे थे। आज नीतीश वो हैं, जिसे अधिकारियों का जंगलराज कहा जाता है।

देखें पूरा एपिसोड-

ये भी पढ़ें: 

प्रियंका गांधी को राजनीति में क्यों आगे नहीं आने देतीं सोनिया; राहुल को क्यों मिलती है प्राथमिकता? जानें क्या बोले प्रशांत किशोर 

आप की अदालत: पीएम मोदी की सबसे बड़ी ताकत क्या है? प्रशांत किशोर ने बताया

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement