Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'आप की अदालत' में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रजत शर्मा के सवालों का दिया जवाब

'आप की अदालत' में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रजत शर्मा के सवालों का दिया जवाब

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे हैं। यह नया एपिसोड इसलिए खास है क्योंकि इसमें रजत शर्मा ने बीजेपी को लेकर लोगों के मन में जितने सवाल हैं, वो सब जेपी नड्डा से पूछे।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 14, 2023 21:59 IST, Updated : Jan 15, 2023 0:04 IST

Aap Ki Adalat: देश के सबसे लोकप्रिय और चर्चित शो 'आप की अदालत' में आज के मेहमान हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा। वे कटघरे में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे हैं। यह नया एपिसोड इसलिए खास है क्योंकि इसमें रजत शर्मा ने बीजेपी को लेकर लोगों के मन में जितने सवाल हैं वो सब जेपी नड्डा से पूछे। 

2024 के लिए बीजेपी की रणनीति क्या है ?

रजत शर्मा ने जेपी नड्डा से पूछा- क्या अपने होम स्टेट हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को चलने देंगे या फिर हिमाचल की सरकार भी उसी तरह गिर जाएगी जिस तरह, कर्नाटक और मध्य प्रदेश कांग्रेस की सरकारों के साथ हुआ ? क्या महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को फिर से साथ लाने की कोशिश हो रही है? क्या बिहार में नीतीश कुमार को फिर से पलटी मारने का ऑफ़र दिया गया है ? इस बात में कितनी सच्चाई है कि बीजेपी ने मनीष सिसोदिया को पार्टी ज्वाइन करने का ऑफ़र दिया था? इन सारे सवालों के जवाबों से पता चलेगा कि 2024 के लिए बीजेपी की रणनीति क्या है।

 विरोधी दलों के इल्जामों पर भी खुलकर बोल रहे 

इसके साथ ही रजत शर्मा ने विरोधी दलों के इल्जाम को लेकर भी जेपी नड्डा से सवाल किया। क्या बीजेपी चुनाव जीतने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल करती है? बीजेपी,, विरोधी दलों के नेताओं को जेल क्यों भिजवाती है? इन सभी सवालों का जेपी नड्डा खुलकर जवाब दे रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले पिछले शनिवार (7 जनवरी) को 'आप की अदालत' के नए एपिसोड का प्रसारण शुरू हुआ। नए एपिसोड के पहले गेस्ट जानेमाने उद्योगपति और बिजनेसमैन गौतम अडानी थे। गौतम अडानी आम तौर पर कम बोलने के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने इस शो में रजत शर्मा के सभी सवालों का खुलकर जवाब दिया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement