Gaur Gopal Das in Aap Ki Adalat: इस्कॉन के संन्यासी एवं मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास किसी परिचय के मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर लोगों की जिंदगी से जुड़े सवालों को सुलझाने में महारत रखने वाले गौर गोपाल दास की एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। अपनी सुलझी हुई बातों के लिए मशहूर गौर गोपाल दास ने 'आप की अदालत’ के कटघरे से इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दिए।
शो में गौर गोपाल दास कर रहे कई खुलासे
'आप की अदालत' में गौर गोपाल दास से उनके जीवन के कई अनछुए पहलुओं पर चर्चा हो हुई। उन्होंने शो में बताया कि आखिर सोशल मीडिया पर उनकी इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग का राज क्या है? सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर पहचान बनाने की जद्दोजहद में लगे लोगों को सफलता के टिप्स भी दिए। गौर गोपाल दास ने शो में यह भी बताया कि उनके अपने पिता से रिश्ते कैसे थे और उनसे क्या गलती हुई थी। जनता गौर गोपाल दास की बातों से काफी प्रभावित नजर आई।
'आप की अदालत' में देखिए इस्कॉन के संन्यासी और मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास का दिलचस्प इंटरव्यू