Aap Ki Adalat: देश के सबसे लोकप्रिय टीवी शो 'आप की अदालत' में इस बार मेहमान हैं टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन और विकेटकीपर ऋषभ पंत । वे आप की अदालत में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देंगे। ऋषभ पंत के साथ आप की अदालत का ये पूरा शो आप शनिवार रात 10 बजे देख सकेंगे। वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले रजत शर्मा ने ऋषभ पंत को आप की अदालत में आमंत्रित किया था। ऋषभ का कहना है कि वो इस बार वर्ल्ड कप लाने के लिए पूरी जान लगा देंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में जोश का माहौल है और सारे प्लेयर्स मतभेद भुलाकर तिरंगे के लिए खेल रहे हैं।
हर सवाल का खुलकर दिया जवाब
ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के टीम के बारे में, अपनी फिटनेस को लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों के कमेंट के बारे में खुलकर बात की। आप की अदालत में ऋषभ पंत ने बताया कि वे मैदान में प्रेशर को दूर रखने के लिए क्या क्या करते हैं, कौन से गाने गाते हैं और कैसे दूसरे प्लेयर्स को परेशान करते हैं।
पाकिस्तान के साथ मैच के बारे में भी बताया
9 जून को पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच के बारे में ऋषभ पंत ने कहा कि पाकिस्तान के साथ होने वाला मैच बड़ा होता है। टेंशन भी होती है पर जब ये पता है कि 140 करोड़ हिंदुस्तानी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं तो हौंसला बढ़ जाता है। ऋषभ पंत ने बताया कि बैट्समैन और विकेटकीपर के तौर पर जब उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से कंपेयर किया जाता था तो वो बहुत परेशान हो जाते थे। धोनी से उनकी तुलना अब भी की जाती है, लेकिन अब उन्होंने प्रेशर लेना सीख लिया है।
'आप की अदालत' के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान
'आप की अदालत' में करीब 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो 'आप की अदालत' के वीडियो 172 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।