आज सुबह म्यांमार में में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये भूकंप आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर आया है। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई है। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है। आपको जानकारी दे दें कि रविवार के दिन भी भूकंप के झटके आए थे। आइए आपको बताते हैं कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगाया जाता है।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कुछ इस तरह लगता है। अगर भूकंप की तीव्रता 0 से 1.9 है तो ही सीज्मोग्राफी के जरिए भूकंप की जानकारी मिल पाती है। 2 से 2.9 तीव्रता पर बहुत कम कंपन महसूस होता है। 3 से 3.9 तीव्रता पर ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजरा हो। अगर 4 से 4.9 तीव्रता है तो घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है। 5 से 5.9 है तो भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है। अगर तीव्रता 6 से 6.9 होगी तो इमारत का बेस दरक सकता है। अगर ये 7 से 7.9 हो जाए तो इमारतें गिर जाती हैं। वहीं, 8 से 8.9 हो जाए तो सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही आ सकती है। अगर ये 9 या ज्यादा है तो भीषण तबाही का मंजर देखने को मिलेगा और धरती का कंपन साफ महसूस होगा।