Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल प्रदेश में हुआ बड़ा बस हादसा, कई लोगों के मरने की आशंका

हिमाचल प्रदेश में हुआ बड़ा बस हादसा, कई लोगों के मरने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ा बस हादसा हो गया है। हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है। वहीं सभी घायलों के अस्पताल ले जा गया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 10, 2024 12:35 IST, Updated : Dec 10, 2024 14:50 IST
कुल्लू में हुआ बस...- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB कुल्लू में हुआ बस हादसा

हिमाचल प्रदेश से एक बड़े बस हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक बस का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में कई लोगों के मरने की खबर है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है। बताया जा रहा कि यह बस प्राइवेट बस है और यह कुल्लू के आनी से छतरी जा रही थी, इसी बीच में सलग्वाड़ पहुंचने पर बस हादसे का शिकार हो गई।

बस में सवार थे करीबन 25 लोग

करसोग-छतरी-आनी जा रही निजी बस NPT शवाड के शकैलहड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में 20 से 25 लोगों के होने की सूचना है। यह हादसा कुल्लू जिले के दूरदराज क्षेत्र में हुआ है। घटना में बहुत से लोग बेहोश पड़े हैं, जबकि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। ऐसे में आशंका है कि हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई होगी। आशंका जताई जा रही कि कई लोगों की मौत हो गई है।

ड्राइवर की हुई मौत

ताजा जानकारी के मुताबिक, बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, बाकियों को अस्पताल ले जाया गया है। कुछ ही देर में मेडिकल रिपोर्ट जारी होगा, जिससे घायलों और मृतकों की संख्या साफ हो सकेगी।

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हमारी टीम मौके पर मौजूद है। घायलों ने बताया कि बस का पट्टा टूट जाने से यह हादसा हुआ। पट्टा टूटने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और 100 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी।

(इनपुट- जितेन ठाकुर)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement