मनाली: हिमाचल प्रदेश के फेमस टूरिस्ट प्लेस मनाली में एक रिजॉर्ट जलकर खाक हो गया है। ये रिजॉर्ट लकड़ी से बना हुआ था। इसकी कीमत 30 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रिजॉर्ट को धूं-धंकर जलता हुआ देखा जा सकता है।
क्या है पूरा मामला?
हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित संध्या रिजॉर्ट में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग की वजह से रिजॉर्ट जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि उसने आस-पास की प्रॉपर्टी को भी चपेट में लेने की कोशिश की। खबर लिखे जाने तक मौके पर फायर बिग्रेड की कोई गाड़ी नहीं पहुंची।
आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान आस-पास की प्रॉपर्टी वाले लोग अपनी प्रॉपर्टी पर पानी का छिड़काव करते हुए दिखे। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वह किसी एक आदमी द्वारा नहीं बुझाई जा सकती थी।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आग ने पूरी तरह संध्या रिजॉर्ट को अपनी चपेट में ले लिया और धूं-धूंकर लगातार जलती रही। मौके पर लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी जनहानि की बात सामने नहीं आई है।
अनुमान के मुताबिक, इस रिजॉर्ट की कीमत 30 करोड़ बताई जा रही है। बता दें कि मनाली में लकड़ी के तमाम होटल और रिजॉर्ट बने हुए हैं। इस घटना के सामने आने के बाद उनके मालिकों को भी चिंता सताने लगी है। अगर इस तरह की घटनाएं रिपीट होती हैं तो मनाली में कई प्रॉपर्टीज असुरक्षित होंगी। खतरे की बात तो ये भी है कि अगर इस तरह की किसी घटना में पर्यटक भी फंस गए तो धनहानि के साथ जनहानि भी हो सकती है। मनाली के होटल व्यापारियों के लिए ये एक चिंता की बात है। (इनपुट: मनाली से जितेन)