कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से ऑटो-रिक्शा सवार 7 स्कूली छात्रों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोरर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच थी। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले आठ स्कूली बच्चे ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जब स्कूली बच्चे रास्ते में थे तभी उनकी ऑटो रिक्शा एक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
इलाज के दौरान 2 घायल छात्रों की भी मौत
बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। हादसा गुरुवार को कोरर के चिलहटी चौक के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि इस घटना में पांच बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चे और ऑटो रिक्शा ड्राइवर घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान दो अन्य घायल छात्रों की भी मौत हो गई है। वहीं एक अन्य छात्र और ऑटो रिक्शा ड्राइवर का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
- यूपी: प्रेगनेंसी किट मिलने पर पैरेंट्स हुए आगबबूला, बेटी की गला दबाकर कर दी हत्या, डेडबॉडी को एसिड से नहलाया
- केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के घर में तोड़फोड़, सीढ़ियों पर मिले खून के धब्बे; जांच में जुटी पुलिस
CM बघेल ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके छात्रों की मृत्यु होने पर दुख जताया है। बघेल ने घायलों की मदद के लिए प्रशासन को दिशानिर्देश दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''समाचार बेहद दुःखद है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।''