Rajat Sharma's Blog : राष्ट्रपति को "बेचारी" कहना अपमान है, अनुचित है
राष्ट्रीय | 01 Feb 2025, 3:28 PMइस परिवार के लोगों ने बरसों देश पर शासन किया। वे राष्ट्रपति के पद की गरिमा को समझते हैं। सोनिया गांधी आमतौर पर नपे तुले शब्दों में बोलती हैं। एक दो बार को छोड़कर उन्होंने कभी इस तरह के loose comment नहीं किए, पर लगता है कि राहुल गांधी उनसे कुछ कहलवाना चाहते थे।