Waqf Bill: सोमवार को संसद में नहीं पेश होगी जेपीसी रिपोर्ट, समिति के अध्यक्ष ने बताई वजह
राष्ट्रीय | 03 Feb 2025, 9:15 AMवक्फ बिल में संसोधन को लेकर विपक्ष के नेताओं ने असहमति जाहिर की है। यह रिपोर्ट सोमवार को संसद में पेश होनी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है।