मधुबनी: बिहार के मधुबनी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां राख के ढेर से उठी चिंगारी ने जो तबाही मचाई है, उसकी वजह से पूरे गांव में मातम पसर गया है। इस चिंगारी की वजह से लगी आग में एक 5 साल का मासूम बच्चा जलकर खाक हो गया और घर में रखी तमाम चीजें भी जलकर राख बन गईं। इस आग की वजह से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।
क्या है पूरा मामला
ये घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है। यहां राख के ढेर से उड़ी चिंगारी की वजह से एक घर में आग लग गई। इस आग की वजह से मोहम्मद निसार नाम के शख्स के 5 साल के मासूम बेटे सुल्तान की मौत हो गई और उसका शव जलकर खाक हो गया। बच्चे की मौत से पूरे गांव और इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
शनिवार दोपहर को फुलबरिया के वार्ड नं-3 के मोहम्मद अब्बास और मोहम्मद मुस्ताक के घर अचानक आग लग गई। आग ने दोनों के घरों को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते दोनों घर धूं-धूं कर जलने लगे। इस आग की वजह से घर का अनाज, कपड़ा, नकदी, फर्नीचर और समान जलकर खाक हो गया।
लोगों को जैसे ही इस बात की खबर हुई, तो वह आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान लोगों ने 5 साल के सुल्तान का जला हुआ शव देखा तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में इस बात की सूचना अधिकारियों को दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये बच्चा अपने मां की पहले ही मौत हो जाने की वजह से फुलबरिया स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था। मुखिया आलम अंसारी ने बच्चे की जलकर मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चूल्हे की राख उड़ने से आग लगी। (मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: