Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू में सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार, 5 की मौके पर हुई मौत व 7 घायल

जम्मू में सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार, 5 की मौके पर हुई मौत व 7 घायल

जम्मू में सड़क पर जा रही एक कार फिसलकर खाई में गिर गई, जिसके कारण कम से कम 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 27, 2023 16:33 IST, Updated : Jun 27, 2023 16:33 IST
jammu
Image Source : INDIA TV जम्मू में सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार

जम्मू में आज एक भीषण हादसा हो गया है। इस भयानक हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है। डोडा जिले में एक कार खाई में गिर गई, जिसके कारण  कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों व पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ये हादसा भद्रवाह पठानकोट रोड पर मंगलवार यानी आज दोपहर को हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर डोडा जिले में भद्रवाह पठानकोट रोड पर एक कार सड़क पर जा रही थी कि किसी कारण वह फिसलकर खाई में गिर गई। इसके बाद उसमें बैठे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया हॉस्पिटल

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ट्रैक्स वाहन (JK06-5071) गुलदंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय स्वयंसेवकों और पुलिसकर्मियों ने हॉस्पिटल पहुंचाया है।

एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने जानकारी देते हुए बताया कि भद्रवाह पठानकोट रोड पर एक हादसा हो गया है। इस हादसे में पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है जबकि सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के संबंध में आगे की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- राही कपूर

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement