नयी दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 474 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,67,398 हो गई है। खास बात यह है कि 6 अप्रैल 2020 के बाद सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं। 6 अप्रैल 2020 को 354 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों को मुताबिक, गुजरात में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से देश में संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 5,30,533 हो गए।
8 हजार से नीचे आई ऐक्टिव केस की संख्या
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 7,918 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.79 प्रतिशत हो गई है। देश में अभी तक कुल 4,41,27,724 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.81 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।
पिछले 2 सालों में काफी तेजी से बढ़े थे केस
बता दें कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से ज्यादा हो गए थे। 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़, 23 जून 2021 को 3 करोड़ और 25 जनवरी 2022 को 4 करोड़ के पार हो गई थी।
बीत गया कोरोना वायरस का बुरा दौर!
एक समय था जब कोरोना का नाम सुनकर ही दहशत होने लगती थी, लेकिन अब धीरे-धीरे आम जनजीवन पटरी पर उतर आया है। पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस का असर भले ही कम हुआ है, लेकिन इसे पूरी तरह खत्म मान लेना भयानक भूल होगी। वायरस म्यूटेट होते रहते हैं और कभी भी विकराल रूप धारण कर सकते हैं। ऐसे में इस वायरस के प्रति हमेशा सतर्क रहना होगा।