Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. वोट नहीं देने पर बैंक खाते से 350 रुपए काट लिए जाएंगे! जानिए चुनाव आयोग ने क्या कहा?

वोट नहीं देने पर बैंक खाते से 350 रुपए काट लिए जाएंगे! जानिए चुनाव आयोग ने क्या कहा?

अगर वोट नहीं दिया तो क्या सच में आपके खाते से 350 रुपये काट लिए जाएंगे। इसको लेकर चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने इस पर स्थिति साफ की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 21, 2022 15:44 IST
350 Rupees will be deducted from bank account for not voting! Election Commission PIB Fact check
Image Source : INDIA TV 350 Rupees will be deducted from bank account for not voting! Election Commission PIB Fact check 

Highlights

  • मतदान को लेकर पुरानी फर्जी खबरें शेयर की जा रही हैं
  • चुनाव आयोग ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है
  • फर्जी खबरों से रहें सावधान, धोखाधड़ी के हो सकते हैं शिकार

Assembly Election 2022: चुनाव का मौसम है और वोट नहीं देने पर बैंक खाते से 350 रुपए काट लिए जाएंगे, इसको लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है। सोशल मीडिया पर एक खबर को शेयर करते हुए चुनाव आयोग के हवाले से कहा जा रहा है कि 'नहीं दिया वोट तो बैंक अकाउंट से 350 रुपए कटेंगे, चुनाव आयोग ने कोर्ट से पहले ही मंजूरी ले ली है, वहीं अगर बैंक अकाउंट नहीं है, तो मोबाइल रिचार्ज से पैसा कटेगा।

अगर वोट नहीं दिया तो क्या सच में आपके खाते से 350 रुपये काट लिए जाएंगे। इसको लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने इस पर स्थिति साफ की है। चुनाव आयोग ने कहा है कि- हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ फर्जी खबरें व्हाट्स एप ग्रुप और सोशल मीडिया में फिर से प्रसारित की जा रही हैं। जिसमें वोट न देने पर बैंक खातों से 350 रुपए चुनाव आयोग द्वारा काट लिए जाने का जिक्र है। 

फेक न्यूज (Fake News) यानी फर्जी खबरों के लिए सरकार की ओर से सूचना एजेंसी पीआईबी यानी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) बनाई गई है। पीआईबी की फैक्ट चेक (PIB Fact Check) यूनिट फर्जी सूचनाओं का खंडन कर सही जानकारी सामने लाती है। PIBFactCheck ने वोट न देने पर खाते से 350 रुपए काटे जाने की खबर को लेकर ट्वीट कर बताया है कि- 'दावा: लोकसभा चुनाव में जो मतदाता वोट नहीं देंगे, उनके बैंक खातों से 350 रुपए चुनाव आयोग द्वारा काट लिए जाएंगे। #PIBFactCheck यह दावा फर्जी है। चुनाव आयोग ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें।'

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो फैक्ट चेक टीम ने साथ ही चुनाव आयोग का 29 नवंबर 2021 को किया गया ट्वीट भी शेयर किया है। इसमें चुनाव आयोग ने इस वायरल फर्जी खबर को शेयर करते हुए सावधान रहने को कहा है। बता दें कि, आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर कई तरह की फर्जी खबरें प्रसारित करके लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज का लिंक क्लिक करने के लिए आए तो सावधान रहें। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement