Rajat Sharma's Blog | डिपोर्ट करो, पर बेड़ी-हथकड़ियां क्यों?
राष्ट्रीय | 07 Feb 2025, 5:32 PMजिन लोगों को डिपोर्ट किया गया, उनमें से ज्यादातर लोगों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उन्हें एजेंट ने धोखा दिया, एजेंट को पैसा देने के लिए किसी ने कर्ज लिया, किसी ने जायदाद बेची, किसी ने अपना घर गिरवी रख दिया।