Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Arpita Mukherjee: SSC घोटाले में घर से मिले 20 करोड़, पार्थ चटर्जी के साथ आया नाम, जानें कौन हैं अर्पिता मुखर्जी

Arpita Mukherjee: SSC घोटाले में घर से मिले 20 करोड़, पार्थ चटर्जी के साथ आया नाम, जानें कौन हैं अर्पिता मुखर्जी

Arpita Mukherjee: ED के सूत्रों ने बताया कि वह नियमित रूप से शहर में हुक्का बार जाती थीं और बैंकॉक और सिंगापुर जैसी जगहों की भी यात्रा करती थीं। वह शहर के उत्तरी उपनगर के बेलघोरिया के एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं और कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग करती रही हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari
Published : Jul 24, 2022 22:09 IST, Updated : Jul 24, 2022 23:50 IST
Bengal minister Partha Chatterjee And Arpita Mukherjee
Image Source : FILE PHOTO Bengal minister Partha Chatterjee And Arpita Mukherjee

Highlights

  • मिडिल क्लास परिवार से रखती हैं ताल्लुक
  • बिजनेसमैन से हुई थी शादी
  • उड़िया फिल्मों में भी किया अभिनय

Arpita Mukherjee: फिल्म जगत में अब तक बहुत कम चर्चित अभिनेत्री और पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी गलत कारणों से आजकल सुर्खियों में है। मुखर्जी के फ्लैट से कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने और पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तारी को लेकर वह आजकल चर्चा के केंद्र में हैं। शुक्रवार रात में कथित नकद बरामदगी के बाद से सोशल मीडिया में उनके तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संग रिश्तों को लेकर तरह-तरह की अटकलों की भरमार है।

बिजनेसमैन से हुई थी अर्पिता की शादी

वर्ष 2008 से 2014 के बीच बंगाली और उड़िया फिल्म उद्योग में सक्रिय रहीं मुखर्जी ने मॉडलिंग भी की। लेकिन मनोरंजन उद्योग में सीमित सफलता के बावजूद मुखर्जी दक्षिण कोलकाता के जोका इलाके में एक शानदार अपार्टमेंट की मालकिन हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों ने कहा कि वह नियमित रूप से शहर में हुक्का बार जाती थीं और बैंकॉक और सिंगापुर जैसी जगहों की भी यात्रा करती थीं। वह शहर के उत्तरी उपनगर के बेलघोरिया के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं और कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग करती रही हैं। उद्योग के सूत्रों ने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद उनकी शादी झारग्राम के एक बिजनेसमैन से हुई थी, लेकिन शादी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि वह कोलकाता लौट आई थीं।

अर्पिता ने इन फिल्मों में किया काम

मुखर्जी ने 6 उड़िया फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें ‘बंदे उत्कल जननी’ और ‘प्रेम रोगी’ शामिल है, ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। उन्होंने चंद्रचूड़ सिंह द्वारा सह-अभिनीत ‘केमिटी ए बंधन’ (2011) और अनुभव मोहंती के साथ वर्ष 2010 की फिल्म ‘मु काना एते खराप’ (2010) में भी अभिनय किया। उनकी आखिरी उड़िया फिल्म 2012 में 'राजू आवारा' आई थी। मुखर्जी की बंगाली फिल्मों जैसे 'भूत इन रोजविल', 'जीना द एंडलेस लव', 'बिदेहर खोंजे रवींद्रथ', 'मामा भगने' और 'पार्टनर' में छोटी भूमिकाएं थीं, लेकिन वह वर्ष 2014 के बाद से फिल्मों में नहीं देखी गईं। भाजपा नेता और फिल्म निर्माता संघमित्रा चौधरी ने कहा कि उन्होंने मुखर्जी को वर्ष 2013 से पहले तीन फिल्मों में भूमिका दी थी।

ज्यादा पाने की इच्छा रखती थीं अर्पिता

चौधरी ने बताया, ‘‘वह एक शालीन बैकग्राउंड की एक युवा, सुंदर और प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं। मैंने हमेशा नए लोगों को लेने की कोशिश की। वर्ष 2013 में मेरे भाजपा में शामिल होने के बाद हम एक दूसरे के संपर्क में नहीं रहे।’’ चौधरी ने कहा कि उन्हें बाद में एहसास हुआ कि मुखर्जी अति महत्वाकांक्षी थीं। मुखर्जी के अपार्टमेंट से कथित तौर पर बड़ी मात्रा में धन की बरामदगी पर, चौधरी ने कहा, ‘‘मैं उनके इस तरह के विवाद में पड़ने से स्तब्ध थी। उन्हें जेल भी हो सकती है। इसके लिए मुझे खेद है।’’

सोशल मीडिया पर वायरल कथित तस्वीरों और वीडियो में मुखर्जी पार्थ चटर्जी और यहां तक​कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मंच साझा करते दिख रही हैं। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा ट्विटर पर साझा की गई एक तस्वीर में मुखर्जी भी तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई को शहीद दिवस पर आयोजित रैली में शामिल रहीं। हालांकि हम स्वतंत्र रूप से इन तस्वीरों और वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करते। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement