पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में कल शाम नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में जगुआर यूनिट के 2 सिपाही शहीद हो गए। चाईबासा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। शहीद हुए सुरक्षाबलों में एक सब-इंस्पेक्टर थे और दूसरे हवलदार थे।
DGP अजय कुमार सिंह ने की पुष्टि
झारखंड के DGP ने बताया कि, नक्सलियों के खिलाफ हमारा ये ऑपरेशन पहले से ही चल रहा था। वहां पर जो नक्सली हैं, वो अपने अस्तित्व की आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं। हम हर तरह की तरकीब का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें हमें काफी सफलता मिली मगर कल जो मुठभेड़ हुआ उसमें हमारे 2 साथी शहीद हो गए।
उन्होंने आगे बताया कि, दोनों सिपाही जगुआर यूनिट का हिस्सा थे। एक सब-इंस्पेक्टर थे और दूसरे हवलदार थे।
कुछ दिन पहले भी हुआ था एनकाउंटर
4 दिन पहले यानी 11 अगस्त को भी इसी इलाके में एक मुठभेड़ हुआ था। वो मुठभेड़ मिसिर बेसर नाम के नक्सली के साथ हुआ था। इस नक्सली पर करीब 1 करोड़ का इनाम घोषित है। 11 अगस्त को हुए मुठभेड़ में CRPF 60 बटालियन का एक जवान शहीद भी हुआ था।
(इनपुट: पीटीआई)
ये भी पढ़ें-
'अगली बार लाल किला से आप नहीं, हम तिरंगा फहराएंगे', लालू ने पीएम मोदी को दे दी खुली चुनौती
'भाभी जी' को महंगा पड़ेगा सचिन को 'लप्पू' और 'झींगुर' कहना, सीमा हैदर लेगी लीगल एक्शन