Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में एक बड़ी आतंकी साजिश को पुलिस ने नाकाम किया है। पुलिस ने आंतकियों के जम्मू को दहलाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने जम्मू रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध बैग बरामद किया। पुलिस ने बैग से 18 'डेटोनेटर' और कुछ तार बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में टैक्सी स्टेंड के पास एक नाले में लावारिस बैग मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने बैग को कब्जे में ले लिया।
दो बक्सों में भरी मिली सामग्री
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेलवे) आरिफ रिशु ने बताया कि लावारिस बैग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया। बैग में दो बक्सों में 18 'डेटोनेटर', कुछ तार और करीब 500 ग्राम मोम जैसी सामग्री भरी मिली है। उन्होंने कहा कि हम इस बात की जांच-पड़ताल कर रहे हैं कि कहीं यह IED तो नहीं था। बैग में कोई पाउडर जैसी सामग्री नहीं थी, बल्कि मोम जैसा कुछ था। यह एक IED नहीं हो सकता, क्योंकि 'डेटोनेटर' एक अलग बॉक्स में रखे हुए थे।
'बड़ी आंतकी साजिश को किया नाकाम'
एसएसपी(SSP) आरिफ रिशु ने कहा कि बैग की बरामदगी से एक संभावित बड़ी आंतकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ''अगर वह (आंतकी) इसे अंजाम दे देते तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी, लेकिन हमने इसे नाकाम कर दिया। अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक सामग्री के मिलने से संबंधित कोई विशेष सूचना नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले के संबंध में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।