'मैं दुखी अभिभावक हूं', डीजीपी रामचंद्र राव ने सोने की तस्करी में एक्ट्रेस सौतेली बेटी की संलिप्तता पर कही ये बात
राष्ट्रीय | 06 Mar 2025, 11:28 PMराजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अनुसार, रान्या राव के आवास पर बाद में की गई तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई।