Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नॉर्थ सिक्किम में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक; 3 जेसीओ समेत 16 जवान शहीद

नॉर्थ सिक्किम में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक; 3 जेसीओ समेत 16 जवान शहीद

दर्दनाक हादसे में सेना के 3 जेसीओ समेत 16 जवान शहीद हो गए हैं। घटना उत्तरी सिक्किम के जेमा में हुई। दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Khushbu Rawal Updated on: December 23, 2022 16:14 IST
हादसे का शिकार हुआ...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हादसे का शिकार हुआ सेना का ट्रक

सिक्किम: सिक्किम में शुक्रवार को सेना की गाड़ी बड़े हादसे का शिकार हो गई। दर्दनाक हादसे में सेना के 3 जेसीओ समेत 16 जवान शहीद हो गए हैं। घटना उत्तरी सिक्किम के जेमा में हुई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले में शामिल था। काफिला चत्तेन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था। जेमा के रास्ते में वाहन एक तीखे मोड़ पर खड़ी ढलान पर फिसल गया। तीन जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों और 13 जवानों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला जा रहा है।

सेना ने जारी किया बयान

सेना के अनुसार, यह ट्रक एक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय गहरी खाई में गिर गया। सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर सिक्किम के जेमा में 23 दिसंबर को सेना के ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के 16 बहादुर कर्मियों की जान चली गई।’’ उसने कहा कि तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और चार घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया है। सेना ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से तीन जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों और 13 जवानों की दुर्घटना में जान चली गई। भारतीय सेना दुख की इस घड़ी में शोक-संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।’’

road accident

Image Source : INDIA TV
खाई में गिरा सेना का ट्रक

रक्षा मंत्री ने जताया शोक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह सैनिकों की मृत्यु से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए अत्यंत कृतज्ञ है। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement