Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 135 आतंकी भारतीय सीमा में घुसने को तैयार! BSF ने पाकिस्तानी दहशतगर्दों को लेकर दी अहम जानकारी

135 आतंकी भारतीय सीमा में घुसने को तैयार! BSF ने पाकिस्तानी दहशतगर्दों को लेकर दी अहम जानकारी

श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके हुम्हामा में बीएसएफ मुख्यालय में वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए आईजी ने कहा, इंतजार कर रहे उग्रवादियों की घुसपैठ की सुविधा के लिए कुछ गाइड नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ आ गए हैं। उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और वे सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में हैं।

Reported by: Manzoor Mir
Updated on: January 24, 2022 18:00 IST
बीएसएफ की ओर से बड़ा...- India TV Hindi
Image Source : PTI बीएसएफ की ओर से बड़ा बयान

Highlights

  • 104 से 135 आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के भारतीय सीमा में घुसने को तैयार- BSF
  • BSF का दावा, लॉन्च पैड पर सौ से अधिक आतंकी

श्रीनगर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक (आईजी) राजा बाबू सिंह ने कहा है कि करीब 104 से 135 आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के भारतीय सीमा में घुसने को तैयार हैं। बीएसएफ के आईजी ने कहा है कि पिछले साल संघर्ष विराम समझौते के बाद कश्मीर में एलओसी पर समग्र स्थिति शांतिपूर्ण रही, लेकिन ताजा खुफिया इनपुट से पता चला है कि 104 से 135 आतंकवादी इस ओर घुसने को तैयार हैं।

श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके हुम्हामा में बीएसएफ मुख्यालय में वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए आईजी ने कहा, इंतजार कर रहे उग्रवादियों की घुसपैठ की सुविधा के लिए कुछ गाइड नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ आ गए हैं। उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और वे सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में हैं।

बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर आईजी ने कहा, हमारे इनपुट से पता चला है कि लॉन्च पैड पर 104 से 135 आतंकवादी हैं, जो इस तरफ घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। गाइड का प्राथमिक काम उग्रवादियों के समूहों को साथ लाना है।

एलओसी पर ड्रोन खतरों के बारे में पूछे जाने पर, बीएसएफ आईजी ने कहा कि वह कश्मीर में 96 किलोमीटर एलओसी की रक्षा करते हैं और ड्रोन का खतरा वास्तविक है। उन्होंने कहा, हम ड्रोन खतरे का मुकाबला करने के लिए अपने ड्रोन खरीद रहे हैं। इसके अलावा, ड्रोन से जुड़े खतरों से निपटने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले साल बीएसएफ द्वारा एलओसी पर 88 करोड़ रुपये मूल्य की 17.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी और एलओसी से नशीले पदार्थों के परिवहन के उद्देश्यों को विफल करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल अफगानिस्तान में तालिबान के अधिग्रहण से अब तक किसी भी रूप में जम्मू-कश्मीर प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement