झारखंड में EVM पर वोट पड़ने के पहले 20,679 लोगों ने कर दिया मतदान
राष्ट्रीय | 09 May 2024, 10:25 PMचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से झारखंड में सामान और नकदी की जब्ती का आंकड़ा 1 अरब, 13 करोड़ 69 लाख तक पहुंच चुका है। राज्य में लोकसभा की 14 सीटों के लिए 13, 20, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होनी है।