Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Proselytism: दलित परिवार के 12 सदस्यों ने अपना लिया बौद्ध धर्म, जानिए इसके पीछे की असली वजह

Proselytism: दलित परिवार के 12 सदस्यों ने अपना लिया बौद्ध धर्म, जानिए इसके पीछे की असली वजह

Proselytism: राजस्थान में बारां जिले के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को उस गांव का दौरा किया, जहां एक दलित परिवार के 12 सदस्यों ने पिछले हफ्ते बौद्ध धर्म अपना लिया। अधिकारियों ने उक्त परिवार और अन्य ग्रामीणों के साथ बातचीत की

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Oct 23, 2022 23:42 IST, Updated : Oct 23, 2022 23:42 IST
Proselytism
Image Source : INDIA TV/TWITTER Proselytism

Proselytism: राजस्थान में बारां जिले के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को उस गांव का दौरा किया, जहां एक दलित परिवार के 12 सदस्यों ने पिछले हफ्ते बौद्ध धर्म अपना लिया। अधिकारियों ने उक्त परिवार और अन्य ग्रामीणों के साथ बातचीत की। जिले में बापचा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले भुलोन गांव के निवासी राजेंद्र बैरवा के परिवार ने बीते शुक्रवार को बौद्ध धर्म अपना लिया।

पुलिस अधीक्षक ने किया गांव का दौरा 

वे परिवार के एक सदस्य के साथ एक व्यक्ति द्वारा मारपीट किये जाने और इस विषय में ग्राम सरपंच के पति पर मामला दर्ज करने से पुलिस के इनकार करने को लेकर कथित तौर पर परेशान थे। मारपीट के मामले की जांच अब पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपा गया है। बारां के जिलाधिकारी नरेंद्र गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने रविवार को गांव का दौरा किया और राजेंद्र बैरवा, उनके परिवार तथा अन्य स्थानीय लोगों से बातचीत की।

धर्म परिवर्तन के लिए लोगों उकसाया 
अधिकारी ने कहा कि दो स्थानीय लोगों ने परिवार को बौद्ध धर्म अपनाने के लिए उकसाया। पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा कि कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ शुरू की गई है, जिन्होंने परिवार को उकसाया। उन्होंने कहा कि सामूहिक धर्मांतरण होने का कोई साक्ष्य नहीं है। राजेंद्र (32) ने पांच अक्टूबर को गांव के ही निवासी लालचंद लोढ़ा के खिलाफ मारपीट का एक मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत आरेापियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

क्या था पूरा मामला?
अधिकारी ने इस दावे को खारिज कर दिया कि राजेंद्र और लालचंद के बीच विवाद विजयादशमी पर एक मंदिर में पूजा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रंजिश के कारण यह झड़प हुई। पुलिस ने कहा कि उनकी जांच में यह खुलासा हुआ कि राजेंद्र अपने दो भाइयों के साथ पांच अक्टूबर की रात लालचंद लोढ़ा के घर पहुंचे थे, ताकि वह दिन में अपने साथ हुए मारपीट का बदला ले सकें। यह भी पाया गया कि सरपंच के पति राहुल शर्मा मध्यस्थता करने मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने के बाद घर लौट गये।

कुछ दिनों बाद, राजेंद्र ने पुलिस से संपर्क किया और मामले में राहुल शर्मा को आरोपी बनाने की मांग की। हालांकि, पुलिस ने कहा कि इससे पहले उन्होंने सरपंच के पति के खिलाफ साक्ष्य नहीं पाया और कहा कि विषय में उनके संलिप्त पाये जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले में नये जांच अधिकारी राजेश कुमार यादव ने रविवार को भुलोन गांव का दौरा किया और राजेंद्र तथा अन्य निवासियों से बातचीत की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement