Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IMD Alert: उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

IMD Alert: उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

देश के कई राज्यों में मानसून तबाही मचा रहा है। उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जानिए दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा बुधवार का मौसम-

Edited By: Kajal Kumari
Published : Jul 11, 2023 22:29 IST, Updated : Jul 12, 2023 0:01 IST
heavy rain alert in uttarakhand
Image Source : ANI उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी

दिल्ली: उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 12 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के कुल "चार जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा कि इसे लेकर हम अलर्ट मोड में हैं। सीएम ने बारिश को लेकर तैयारियों की समीक्षा की थी। प्रशासन की तरफ से कहा गया कि केवल एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। बाकी सब कुछ नियंत्रण में है। हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं।" लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।“

यूपी-दिल्ली के लिए भी अलर्ट जारी

इस बीच, आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, "उत्तराखंड के लिए बुधवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम यूपी में भी भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल में बारिश  काफी कम हो गई है और दिल्ली/एनसीआर में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।" 

सीएम धामी ने कही ये बात

इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास मलबा गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राज्य प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

राज्य में किए गए एहतियाती इंतजामों के बारे में बात करते हुए सीएम धामी ने कहा, ''यहां हर साल मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन होता है और नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है। हम पूरी तरह से अलर्ट मोड हैं।''

सीएम ने कहा कि सभी जिला प्रशासन के अधिकारी और हमारे आपदा प्रबंधन के लोग अपना काम कर रहे हैं। उन सभी को किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है। हमारे अन्य संगठन भी इस पर काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ, सेना और हमारा पीडब्ल्यूडी विभाग किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है और हम किसी भी स्थिति में लोगों की मदद के लिए लगातार उनके संपर्क में हैं।''

प्रदेश भर में जारी भारी बारिश के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सचिवालय, देहरादून स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण कर प्रदेश भर की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।

इनपुट-एएनआई

ये भी पढ़ें:
अचानक ऑफिस पहुंचा पूर्व कर्मचारी, तलवार से हमला कर MD और CEO की हत्या कर हो गया फरार

यूपी के सभी जिलों में अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail