'हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का सवाल ही नहीं', हाथ जोड़ DMK सांसद से बोले शिवराज
राष्ट्रीय | 11 Mar 2025, 4:02 PMलोकसभा में मंगलवार को उस वक्त एक रोचक स्थिति पैदा हो गई डीएमके सांसद ने पीएम किसान सम्मान निधि का मामला उठाया। इस पर कृषि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो जवाब दिया वह सुनने लायक था।