Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LIVE: जिला स्तर पर Coronavirus से कैसे लड़ रहा है प्रशासन, बता रहे हैं जिलों के अधिकारी

LIVE: जिला स्तर पर Coronavirus से कैसे लड़ रहा है प्रशासन, बता रहे हैं जिलों के अधिकारी

इंडिया टीवी ने सीएम सम्मेलन की कामयाबी के बाद देश के अलग-अलग जिलों का हाल आप तक पहुंचाने के लिए जिला सम्मेलन का आयोजन किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 27, 2020 7:50 IST
Zila Sammelan, Zila Sammelan on India TV, Zila Sammelan District Magistrates, District Magistrates
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी ने सीएम सम्मेलन की कामयाबी के बाद देश के अलग-अलग जिलों का हाल आप तक पहुंचाने के लिए जिला सम्मेलन का आयोजन किया है।

नई दिल्ली: दुनिया भर के तमाम देशों में कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा हुआ है। अपना देश भारत भी इससे अछूता नहीं है, और कई इलाकों में तो यह महामारी बुरी तरह फैल चुकी है। संक्रमितों में की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इसी के साथ सरकार और प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें भी खिंचती जा रही हैं। महामारी के प्रसार को देखते हुए जिले में तैनात डीएम और कमिश्नर का रोल काफी अहम हो जाता है। इंडिया टीवी ने सीएम सम्मेलन की कामयाबी के बाद देश के अलग-अलग जिलों का हाल आप तक पहुंचाने के लिए जिला सम्मेलन का आयोजन किया है। आइए, कोरोना से निपटने की कहानी, जानते हैं जिले के अधिकारियों की जुबानी:

Latest India News

India TV Zila Sammelan Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:35 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि हमने जिले भर में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है। वह लगातार निगरानी कर रह हैं और दिशानिर्देशों का पालन करा रहे हैं। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हमारे अधिकारी भी सुरक्षित रहें। हम अच्छे स्तर पर परीक्षण कर रहे हैं। हम कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं।

  • 2:30 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि अब तक कोरोनो वायरस संक्रमण से 10, 000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। हम WHO और ICMR के दिशानिर्देशों का व्यवस्थित रूप से पालन कर रहे हैं। लोगों को दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। लोग अपनी यात्रा इतिहास और चिकित्सा इतिहास को छिपाते हैं और फिर वे मर जाते हैं। कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या तभी कम होगी जब लोग सुनेंगे।

  • 2:26 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर शाहिद चौधरी ने कहा कि हम 100 फीसदी परीक्षण कर रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय करें। 1 मई से श्रीनगर में मास्क पहनना अनिवार्य है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी हितधारकों को एक साथ काम करने की आवश्यकता है। हमें समझने की आवश्यकता है कि कोरोन वायरस तब तक फैलता रहेगा जब तक इसकी वैक्सीन नहीं बन जाती।

  • 2:21 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह ने कहा कि अब तक 25,000 से अधिक लोग बाराबंकी में प्रवेश कर चुके हैं। लॉकडाउन 3 के बाद से प्रवासी मजदूर सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आए हैं। बाराबंकी पूर्वांचल का प्रवेश द्वार है, इसलिए इन सभी लोगों को उनके गंतव्य तक भेजना एक चुनौती थी। लॉकडाउन में छूट के कारण कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि हो सकती है।

  • 2:16 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    लखनऊ जोन एडीजी एसएन साबत ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अधिकतर लोग दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिल रही है। चीजों को वापस सामान्य होने में समय लगेगा। तब तक, हमें सामाजिक दूरी और अन्य उपायों का पालन करने की आवश्यकता है।

  • 2:14 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    साउथ दिल्ली के डीएम बीएम मिश्रा ने कहा कि बीमारी की प्रवृत्ती सबसे बड़ी चुनौती है। हर दिन हमें कोरोना वायरस के बारे में कुछ नया जानने को मिल रहा है। कोरोना वायरस को नियंत्रित करना और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए छूट देना एक-दूसर से सीधे तौर पर जुड़ा है। बस हमें सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

    उन्होंने कहा कि हमने 5 आश्रय गृह बनाए हैं और वर्तमान में प्रत्येक आश्रय गृह में 400-500 प्रवासी रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सच है कि लॉकडाउन में छूट के कारण कुछ लोग दिशानिर्देशों को हल्के में ले रहे हैं। सामाजिक दूरी बनाने को प्रतिबंध के रूप में नहीं लेना चाहिए, बल्कि इसे सुविधा के रूप में लेना चाहिए।

  • 2:08 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    सेंट्रल दिल्ली की डीएम निधि श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती डेथ रेट को कंट्रोल में रखना है। हम लोग इसको लेकर खास ध्यान रख रहे हैं। हमारी टीमें हर रोज पॉजिटिव लोगों और उनके संपर्क में आए लोगों का लगातार ध्यान रख रही हैं।

    उन्होंने बताया कि लॉकडाउन 4.0 के बाद जो दुकानें खुली हैं, उससे ज्यादातर लोगों को रिलीफ मिला है। हमें हमारे जिले के लोगों से सहयोग मिला है। निधि श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन में लोगों को यह पता चला है कि कोरोना कितनी बढ़ी समस्या है। लोगों को यह पता है कि उन्हें दूरी बनाकर रखना है, मास्क पहनना है।

    Quarantine सेंटर में होने वाली समस्याओं को लेकर उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे कोविड सेंटर्स में हमें ऐसे कोई परेशानी नहीं आई है और हम उम्मीद करते हैं आगे भी हमें ऐसी परेशानी नहीं आएगी। 

  • 2:07 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    नागपुर नगर निगम के कमिश्नर तुकाराम मुंडे ने कहा कि नागपुर में लोगों द्वारा सहयोग न देने और quarantine न होने में समस्याएं आईं हैं। अगर सही जानकारी मिले तो बेहतर परिणाम मिले। उन्होंने कहा कि कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों को उल्लंघन कर रहे हैं, हमने ऐसे दुकानदारों का दायित्व तय किया और उन्हें कार्रवाई करने की चेतावन दी है।

    उन्होंने बताया कि कुछ quarantine सेंटर्स में खाने को लेकर कुछ इशू हुआ था, जहां अधिकारियों के समझाने पर लोग मान गए। उन्होंने कहा कि अगर जिले में केस बढ़े तो उसके हमने तैयारी शुरू कर दी है। कुछ ही दिनों में हमारे 450 बेड के चार अस्पताल शुरू कर दिए जाएंगे।

  • 12:16 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मुंबई के एडिशनल कमिश्नर निशिथ मिश्रा ने कहा कि दक्षिण मुंबई में कोलाबा से डोंबिविली के क्षेत्रों में तुलनात्मक रूप से अधिक मामले हैं। दक्षिणी मुंबई में, आबादी बहुत घनी है, इसलिए कोरोनो वायरस संक्रमण दर अधिक है। सार्वजनिक शौचालयों के कारण मामलों की यह संख्या बढ़ी है। उन प्रवासी मजदूरों को जो अपने राज्यों में जाना चाहते हैं, उन्हें फॉर्म भरना होगा और राज्य से सहमति प्राप्त करने के बाद हम उन्हें एक विशेष ट्रेन से उनके गंतव्य के लिए भेज देंगे। हम केवल उन प्रवासी मजदूरों को भेजते हैं जो COVID-19 नकारात्मक हैं या उनमें लक्षणों की तरह कम-इन्फ्लूएंजा है। जो दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं हम उन्हें दंडित कर रहे हैं।

  • 12:00 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    भोपाल के डीएम तरुण कुमार पिथोड़े ने कहा कि हम बहुत एडवांस तरीके से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हैं और करीबी संपर्कों का कोरोना टेस्ट कराते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जो लॉकडाउन में ढ़ील का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। पिथोड़े ने कहा कि हमने गावों के बाहर क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं, जिससे प्रवासी कामगारों कों वहां रखा जा सके और कोरोना को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अभी यहां 400 संक्रिय मामले हैं और 800 लोग ठीक हो चुके हैं। 

  • 11:51 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    दिल्ली के ज्वाइंट सीपी देवेश श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए हर कंटेनमेंट जोन पर नजर बनाए हुए हैं। लोग इस वक्त हालातों की गंभीरता को समझ रहे हैं और वह सामाजिक दूरी का पालन भी कर रहे हैं तथा मास्क भी लगा रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि हम सरकार द्वारा सभी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। जो लोग निमयों का पालन नहीं कर रहे हैं हम उन्हें सजा भी दे रहे हैं।

  • 11:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम लोगों ने शुरू में ही 150 रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई थी, जिसमें विभिन्न विभागों के लोग शामिल थे। हमने हॉटस्पॉट्स में निगरानी के लिए कई तरह की व्यवस्था की और उसे पूरी तरह मॉनिटर किया। साथ ही लॉकडाउन को भी कड़ाई से लागू करवाया: लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय

  • 10:33 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, 'राज्य में सबसे बड़ा चैलेंज लोगों को कोरोना वायरस के बारे में शिक्षित करना था। इसके लिए सरकार ने बहुत कोशिश की, और हम लोगों को संकट के बारे में समझाने में कामयाब रहे।'

  • 10:14 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारे यहां रिकवरी रेट काफी अच्छा है, और अभी ऐक्टिव केस 500 के आसपास है। हम अग्रेसिव टेस्टिंग करवा रहे हैं जिसके चलते नए मामले पकड़ में आ रहे हैं: जयपुर के डीएम जोगाराम

  • 10:11 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि जिले में रिकवरी रेट 58 प्रतिशत हो गया है जो कि देश के औसत के मुकाबले काफी अच्छा है।

  • 10:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लॉकडाउन फेज-4 में कुछ इंडस्ट्रियल ऐक्टिविटी बढ़ी है। यह माना जा रहा था कि इंडस्ट्रियल ऐक्टिविटी बढ़ेगी तो नए केस आ सकता है। जहां मामले सामने आए हैं, वहां सीलिंग हुई गई है और दिल्ली से मूवमेंट स्ट्रिक्टली रेग्युलेट किया गया है: नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह

  • 10:02 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आपको बता दें कि नोएडा में कुल 359 मामले सामने आए हैं। इनमें से 5 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 10 दिन में 117 केस सामने आए हैं।

  • 9:55 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जिला सम्मेलन में नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह अपने जिले में कोरोना वायरस के हालात के बारे में जानकारी देंगे।

  • 9:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए जिले में तैनात डीएम और कमिश्नर का रोल काफी अहम हो जाता है। इंडिया टीवी ने सीएम सम्मेलन की कामयाबी के बाद देश के अलग-अलग जिलों का हाल आप तक पहुंचाने के लिए जिला सम्मेलन का आयोजन किया है। 

  • 9:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जिला सम्मेलन में आज इंडिया टीवी पर कुल 100 जिलों की कोरोना रिपोर्ट दिखाई जाएगी। जिन 100 जिलों का हाल आपको बताया जाएगा, वे देश के सबसे खतरनाक हॉटस्पॉट हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement