नई दिल्ली: सांप्रदायिक अशांति फैलाने, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोपों में वांछित विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक आज भारत आ सकता है। मेलशिया सरकार ने इस बात की सूचना भारत सरकार को दी है। जाकिर नाइक पर भारत सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का आरोप लगाया है।
मलेशिया सरकार के मुताबिक वह जाकिर नाइक को एक प्राइवेट प्लेन में लेकर आएगी। भारत सरकार ने 2017 में जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का केस दर्ज किया था। जाकिर नाइक को फिलहाल मलेशिया की नागरिकता मिली हुई है।
बता दें, नाईक एनआईए और ईडी की जांच का सामना कर रहा है क्योंकि बांग्लादेश ने कहा था कि पीस टीवी पर उसका भाषण ढाका में 2016 के हमले की एक वजह था। इस हमले में एक भारतीय लड़की सहित 22 लोगों की जान चली गई थी।
नाईक के गैर सरकारी संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को 2016 में ही अवैध घोषित किया जा चुका है और इस मामले में 18 करोड़ रूपए से अधिक की रकम के धन शोधन के आरोपों की प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है।